दिल्ली, मुंबई से बिहार, यूपी जाने वाली 12 ट्रेनों के समय में बदलाव

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Nov 2020, 3:57 PM IST
  • कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के समय सारणी में हुआ बदलाव, अधिकतर ट्रेनों के रुकने का 10 मिनट्स से घटाकर 5 मिनट्स किया गया है. 
कानपुर से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. (फाइल फोटो)

कानपुर: रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है, यह है इन ट्रेनों का बदला शेड्यूल 28 नवंबर से झांसी जाने वाली लखनऊ इंटरसिटी (01804) अब कानपुर सेंट्रल पर 10 मिनट के बजाय पांच मिनट ही रुकेगी.

एक दिसंबर से प्रभावी होगा इन ट्रेनों का शेड्यूल-

गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस

एक दिसंबर से गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस (02555) एक दिसंबर से गोरखपुर से शाह 4:35 बजे छूटेगी. कानपुर सेंट्रल रात 11:23 बजे आकर पांच मिनट बाद छूटेगी ओर हिसार दूसरे दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (02556) हिसार से शाम पांच बजे चलेगी. कानपुर सेंट्रल देर रात 2:55 बजे आएगी और 3:05 बजे छूटेगी। गोरखपुर सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी.

200 गेस्ट का कर लिया है इंतजाम तो 100 लिमिट से ना हों परेशान, ऐसे बुलाएं मेहमान

मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस

मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02559) मंडुआडीह से एक दिसंबर से रात 10:15 बजे चलेगी. कानपुर सेंट्रल देर रात पौने तीन बजे पांच मिनट के ठहराव पर पहुंचेगी. सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (012560) नई दिल्ली से रात 8:05 बजे चलेगी. देर रात 1:05 बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन सुबह 6:25 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी.

UP में 6 महीने के लिए लगा एस्मा एक्ट, सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर बैन

गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

इसके अलावा गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (02571) गोरखपुर से शाम पौने सात बजे चलेगी. दूसरे दिन सुबह तीन बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 8:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (02572) आनंद विहार से रात आठ बजे चलेगी. कानपुर सेंट्रल देर 12:50 बजे और दूसरे दिन सुबह साढ़े नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम 6:15 बजे आएगी और 6:20 बजे चली जाएगी.

कानपुर बांद्रा टर्मिनस एक्स्प्रेस

कानपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन (02243) दो दिसंबर से अब शाम 6:20 के बजाय शाम 6:25 बजे सेंट्रल से छूटेगी. अनवरगंज शाम 6:40 बजे, कन्नौज शाम 7:51 बजे और फर्रुखाबाद रात 9:16 बजे पहुंचेगी. बांद्रा यह ट्रेन एक घंटे पहले रात 8:35 बजे पहुंच जाएगी. वापसी में चार दिसंबर से यह ट्रेन (02244) फर्रुखाबाद सुबह 3:35 बजे, फतेहगढ़ सुबह 3:55 बजे, कन्नौज सुबह 4:43 बजे, अनवरगंज सुबह 6:50 बजे और कानपुर सेंट्रल सुबह 8:35 के बजाय करीब सुबह सवा सात बजे ही आ जाएगी.

लव जिहाद अध्यादेश: यूपी में धर्म परिवर्तन करके कर सकते हैं शादी, जानें नया नियम

संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस

तीन दिसंबर से राजेंद्र नगर पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस बदले समय से चलेगी. तीन दिसंबर से यह ट्रेन (02395) राजेंद्र नगर स्टेशन से शाम 7:35 बजे छूटेगी. कानपुर सेंट्रल देर रात 2:25 बजे पहुंचेगी और 2:30 बजे छूटेगी. नई दिल्ली स्टेशन सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी.

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस

28 नवंबर से बरौनी जाने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (04185) अब शाम 6:40 बजे आएगी और 6:50 बजे छूटेगी. वापसी में ट्रेन (04186) ग्वालियर जाने में 29 नवंबर से सेंट्रल पर दोपहर 12:40 बजे आएगी और 12:50 बजे छूटेगी.

CM योगी की UP पुलिस को हिदायत, गाइडलाइन के नाम पर शादी में तंग करने पर कार्रवाई

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें