कानपुरः एयरपोर्ट टर्मिनल का 80 फीसदी काम पूरा, जनवरी में PM कर सकते हैं लोकार्पण

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 1:12 PM IST
  • अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर के लोगों को नए साल में एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, मेट्रों ट्रेन समेत इलेक्ट्रोनिक बसों को जनता के सुपुर्द कर सकते हैं. जिला प्रशासन के अनुसार पहली जनवरी को लोकार्पण की संभावित तिथि हो सकती है.
प्रतीकात्मक फोटो

कानपुरः कानपुर के लोगों को नए साल में एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, मेट्रों ट्रेन समेत इलेक्ट्रोनिक बसों का सौगात मिलने वाला है. मिली सूचना के अनुसार अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन तीनों विकास के कामों को जनता के सुपुर्द कर सकते हैं. जिला प्रशासन पहले से ही इसकी तैयारी में जोर सोर से जुटा हुआ है. जिला प्रशासन के अनुसार पहली जनवरी को लोकार्पण की संभावित तिथि हो सकती है.

Vikas Dubey Encounter: एंटी डकैती कोर्ट ने CD बताई अधूरी, हार्ड कॉपी की मांग

 

एक साथ तीन जहाज खड़े हो सकते हैं

नए टर्मिनल का काम पूरा हो जाने से कानपुर से देश के दूसरे शहरों में जाने के लिए अधिक फ्लाइट मिल सकेगा. अभी कानपुर एयरपोर्ट पर एक ही हैंगर है. नए टर्मिनल के बन जाने से कुल चार हैंगर हो जाएगें. आपको जानकारी दे दें जिस जगह पर हवाई जहाज खड़ा होता है उसे हैंगर कहा जाता है. नए टर्मिनल का काम पूरा हो जाने के बाद कानपुर एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे के अलावा तीन और रनवे हो जाएंगे. इससे एक साथ तीन विमान खड़े हो सकते हैं. 

कानपुर का चर्चित संजीत यादव मर्डर केस , CBI ने टेकओवर कर शुरू की जांच

अखिलेश यादव की विजय यात्रा का आज कानपुर से आगाज, रथ में सवार होकर UP भ्रमण करेंगे

 

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

कानपुर के जिला अधिकारी विशाख जी बताते हैं कि कानपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल का काम लगभग 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि कानपुर एयरपोर्ट से एनएच-2 कानपुर प्रयागराज हाईवे को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क बनाने के लिए 53 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित है. इसमें 25 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि पौने तीन किलोमीटर सड़क के लिए 40 फीसदी जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है.    

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें