कानपुर में रोजगार मेले का आयोजन, 10 कंपनियों के 770 पदों पर नौकरी का मौका

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 11:58 AM IST
  • कानपुर में आठ अक्टूबर से सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. रोजगार मेले में आठ कंपनियों के प्रतिनिधि 770 पोस्ट के लिए इंटरव्यू लेंगे.
(प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर. बेरोजगार और नई नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आठ अक्टूबर से शहर के जीटी रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले में युवा मनचाही नौकरी पा सकते हैं. मेले में आठ कंपनियों के प्रतिनिधि 770 पोस्ट के लिए इंटरव्यू लेंगे.

सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि रोजगार मेला सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा. अब तक महिलाओं और युवतियों समेत 1120 युवा आवेदन कर चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस रोजगार मेले में हर तरह की शिक्षा, आयुवर्ग और सैलरी वालों के लिए मौका है. इसमें कक्षा आठ से लेकर स्नातक वाले भी नौकरी पा सकेंगे. कंपनियों ने आवेदकों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 साल उम्र तय की है. कंपनियां अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से 9000 से 22 हजार तक कि सैलरी ऑफर कर रहीं हैं.

लालू के बेटे के बाद अब आलिया भट्ट करेंगी अगरबत्ती का बिजनेस, कानपुर की कंपनी में लगाया पैसा

मेले में तिकोना इंफीनेट नामक कानपुर की कंपनी सबसे ज्यादा 150 पदों के लिए युवाओं के इंटरव्यू लेगी. चयनित युवाओं को फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करना होगा. इसके लिए 12 हजार सैलरी मिलेगी. आवेदक का स्नातक होना अनिवार्य है. जबकि कार्यक्षेत्र कानपुर रहेगा. जबकि इसके अलावा कंपनियां सेल्स एक्जीक्यूटिव, पार्सल डिलीवरी बॉय,फूड डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स ऑफिसर, वैलनेस एडवाइजर जैसे पदों पर युवाओं की भर्ती करेंगी. रोजगार मेला प्रभारी इतिशा जैन ने बताया कि जो लोग आवेदन नहीं कर पाए ऐसे लोग उसी समय बॉयोडाटा और पंजीयन कार्ड के साथ आवेदन कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें