कानपुर के बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मी दोषी, न्यायिक आयोग की जांच में खुलासा
- कानपुर के चर्चित बिकरू कांड को लेकर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस घटना को लेकर न्यायिक आयोग ने अपनी जांच में कानपुर के बिकरु कांड में 8 पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में एसआईटी के बाद न्यायिक आयोग ने भी अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. इसमें डीआईजी (DIG) अनंतदेव, SP ग्रामीण रहे प्रद्युमन सिंह और तत्कालीन सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश दोषी सहित आठ पुलिस वालों के नाम शामिल हैं. न्यायिक आयोग से पहले एसआईटी भी बिकरू कांड में तैनात रहे अफसरों को आरोपियों से मिलीभगत और लापरवाही के लिए दोषी ठहरा चुकी है. इस केस में चार अफसरों के खिलाफ वृहद दंड के तहत पीठासीन अधिकारी आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह सुनवाई कर रही हैं. इस केस में विभागीय कार्रवाई इन सभी राजपत्रित अफसरों के खिलाफ जारी है.
इसके साथ ही लघु दंड के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बिकरू केस से जुडे़ तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी, तत्कालीन एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व सीओ बिल्हौर नंदलाल और पासपोर्ट नोडल अफसर अमित कुमार नाम शामिल है. न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आने से पहले ही लघु दंड के तहत दोषी पाए गए पुलिस अफसरों को एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस भेज कर चेतावनी दी गई थी.
विकास दुबे की जमीन पर अब लोकल गुंडों का कब्जा, छुड़ाने को भटक रहा परिवार
अब देखना ये है कि न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के आधार पर इन अफसरों पर कार्रवाई होगी या नहीं. बता दें बिकरू कांड से कुछ दिन पहले ही तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी और तत्कालीन एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव की तैनाती हुई थी. इस वजह से इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार इन अफसरों के खिलाफ अंतिम जांच चल रही है और ये सभी दोषी पाते ही दंडित किए जाने हैं.
अन्य खबरें
कानपुर: किशोरी के साथ घिनौनी हरकत करने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, दिए गए जांच के आदेश
LPG गैस सिलेंडर में नया झटका, अब बिना सब्सिडी मिलेंगे फाइबर वाले सिलेंडर, गैस भी कम
अखिलेश को चाचा शिवपाल का चुनावी तोहफा, सपा की इन सीटों पर कैंडिडेट नहीं उतारेगी प्रसपा
कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली 126 ट्रेनों का बदलेगा समय, नया टाइम शेड्यूल ऐसे जानें