कानपुर: बच्ची की हत्या से पहले हुआ था गैंगरेप, फिर दंपत्ति ने खाया कलेजा
- कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में 6 साल की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि बच्ची की हत्या से पहले उसका गैंगरेप किया गया था. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर. कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में 6 साल की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप करने की बात सामने आई है. इस वारदात में शामिल अंकुल कुरील (20) और बीरन (31) ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने 6 साल की दलित बच्ची का सामुहिक रेप कर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Kanpur: Two men sent to jail for killing a minor girl & carving out her liver after attempting to rape her in Bhadras, men's uncle-aunt arrested for giving them money for it. Police say, "Parashram(uncle)had no child & had given money to his nephews to get her liver for the same" pic.twitter.com/MTZL1ecTHt
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2020
वारदात में शामिल दोनों आरोपियों के मुताबिक, उन्होंने बच्ची का रेप कर हत्या की. इसके बाद बच्ची के दोनों फेफड़े निकाल कर उन्होंने मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम को दिया था. पुलिस ने बताया कि पुरुषोत्तम को काला जादू करने के लिए इन अंगों की जरूरत थी.
कानपुर: मासूम बच्ची की हत्या पर सीएम योगी सख्त, कठोर कार्रवाई के निर्देश
पुलिस ने रविवार को ही मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया था. पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 1999 में हुई थी लेकिन अब तक कोई उसकी कोई संतान नहीं है. बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुरुषोत्तम को किसी ने काला जादू से संतान हासिल करने की सलाह दी थी,इसके लिए उसे किसी बच्चे के फेफड़ों की आवश्यकता थी. पुरुषोत्तम ने इसके लिए अपने भतीजे अंकुल और उसके मित्र बीरन को पड़ोसी की बच्ची को अपहरण करने के लिए तैयार किया था.
दिवाली के दिन मासूम का मर्डर, दोनों फेफड़े निकाले, तांत्रिक पर हत्या का शक
बता दें कि घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में शनिवार की शाम में लापता 6 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके दोनों फेफड़े लिए गए. बच्ची के चेहरे पर किसी नुकीले हथियार से वार किया गया था. उसके शव गांव को बाहर खेत में फेंका गया था. बच्ची के पैरों में रंग होने के चलते किसी तांत्रिक पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
अन्य खबरें
चकेरी में दो पक्षों में हुए विवाद से सीएम योगी नाराज, सख्त कार्रवाई के निर्देश
कानपुर में पानी की छींटे गिरने पर दो समुदायों के बीच बड़ा बवाल, एक मौत
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने में उछाल चांदी पड़ी नरम, क्या है आज का मंडी भाव
कानपुर: मासूम बच्ची की हत्या पर सीएम योगी सख्त, कठोर कार्रवाई के निर्देश