कानपुर: मास्क न पहनने पर जेई को मिली इतनी बड़ी सजा, कटा 10 हजार का चालान

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 10:37 AM IST
एक बार चालान कटने के बावजूद दोबारा मास्क न पहनने पर कानपुर एडीजी जोन भानु भास्कर ने पुलिस आवास निगम के जूनियर इंजीनियर आरके शर्मा का दस हजार का चालान कटवा दिया. इस चालान को कानपुर का सबसे अधिक राशि वाला मास्क चालान बताया जा रहा है
जूनियर इंजीनियर का दूसरी बार मास्क चालान हुआ है.(प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद लोग मास्क न पहनने जैसी लापरवाही करना शुरू कर दिए हैं. मास्क न पहनने की लापरवाही कानपुर के पुलिस आवास निगम के जूनियर इंजीनियर ने भी किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि एडीजी जोन भानु भास्कर ने 10,000 हजार का चालान कर दिया. साथ में जूनियर इंजीनियर को एडीजी जोन आर के शर्मा का अलग से फटकार भी सुनना पड़ा. यह चालान कानपुर शहर का अब तक का सबसे बड़ा मास्क चालान कार्रवाई है.

दरअसल रविवार को एडीजी जोन साढ़ के इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के भवन निर्माण को देखने पहुंचे थे. इस दौरान मौके पर कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. जिनमें जूनियर इंजीनियर आर के शर्मा भी शामिल थे. तभी एडीजी जोन भानु भास्कर ने जेई आर के शर्मा को बिना मास्क पहने पकड़ लिया. और तत्काल साढ़ थाने के एसएचओ को दस हजार का चालान करने को आदेश दे दिया.

कानपुर: कारखाने में हुई मसाला पीसने वाले कारीगर की हत्या, साथी पर शक

जूनियर इंजीनियर आर के शर्मा पर इससे पहले मास्क न लगाने पर एक हजार का चालान किया जा चुका है. यह दूसरी बार है जब कोविड-19 नियम के तहत मास्क न पहनने की वजह से जूनियर इंजीनियर का चालान हुआ है. एडीजी जोन ने चालान के बाद सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वह मास्क जरूर पहने.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें