कानपुर: मास्क न पहनने पर जेई को मिली इतनी बड़ी सजा, कटा 10 हजार का चालान
कानपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद लोग मास्क न पहनने जैसी लापरवाही करना शुरू कर दिए हैं. मास्क न पहनने की लापरवाही कानपुर के पुलिस आवास निगम के जूनियर इंजीनियर ने भी किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि एडीजी जोन भानु भास्कर ने 10,000 हजार का चालान कर दिया. साथ में जूनियर इंजीनियर को एडीजी जोन आर के शर्मा का अलग से फटकार भी सुनना पड़ा. यह चालान कानपुर शहर का अब तक का सबसे बड़ा मास्क चालान कार्रवाई है.
दरअसल रविवार को एडीजी जोन साढ़ के इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के भवन निर्माण को देखने पहुंचे थे. इस दौरान मौके पर कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. जिनमें जूनियर इंजीनियर आर के शर्मा भी शामिल थे. तभी एडीजी जोन भानु भास्कर ने जेई आर के शर्मा को बिना मास्क पहने पकड़ लिया. और तत्काल साढ़ थाने के एसएचओ को दस हजार का चालान करने को आदेश दे दिया.
कानपुर: कारखाने में हुई मसाला पीसने वाले कारीगर की हत्या, साथी पर शक
जूनियर इंजीनियर आर के शर्मा पर इससे पहले मास्क न लगाने पर एक हजार का चालान किया जा चुका है. यह दूसरी बार है जब कोविड-19 नियम के तहत मास्क न पहनने की वजह से जूनियर इंजीनियर का चालान हुआ है. एडीजी जोन ने चालान के बाद सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वह मास्क जरूर पहने.
अन्य खबरें
प्रशासन ने किया नजरअंदाज तो लोगों ने घर के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- यहां ना करें…
MP HC का इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने के मामले में केंद्र सरकार-कंपनियों को नोटिस
लखनऊ बच्ची रेप केस में पुलिस निकाल रही नीली रंग की बाइक खरीदने वालों का ब्योरा
यूपी में 9 आईपीएस अधिकारी समेत 6 पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट