कानपुर के इस विश्वविद्यालय ने इन कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया बदली

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 12:09 PM IST
  • कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में MBA और B.Tech में एडमिशन प्रक्रिया को बदल दिया गया है. 
कानपुर

कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में MBA और B.Tech में एडमिशन प्रोसेस को बदल दिया गया है. कानपुर के सभी तकनीकी संस्थानों (technical institutes) में राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर ही प्रवेश लिया जाएगा. विश्वविद्यालय में नए सत्र से कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. हर साल विश्वविद्यालय में MBA की कक्षाओं में 50 फिसदी यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा और 50 फीसदी प्रवेश विवि की प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाते थे.

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि अब MBA में CAT और MAT के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा. वहीं, b.tech में दाखिला जेईई मेंस (Jee Main) के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. यही नहीं डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड और यूपी वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक में दाखिला भी जेईई मेंस के स्कोर पर लिया जाएगा.

कानपुर: 7 हजार छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, वेलफेयर विभाग के काट रहे चक्कर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें