कानपुर वकील मर्डर में बड़ा खुलासा, सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 गिरफ्तार, 1 फरार
- कानपुर में अधिवक्ता राजाराम वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद में करवाई गई थी. साथ ही हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक आरोपी अब तक फरार है.

कानपुर: कानपुर के नवाबगंज इलाके में आईआईटी के रिटायर्ड रजिस्टर और अधिवक्ता राजाराम वर्मा की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद में करवाई गई थी. साथ ही हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक आरोपी अब तक फरार है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि कानपुर के नवाबगंज इलाके में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बदमाशों ने वकील को उनके घर के बाहर ही गोली मार दी थी. आईआईटी के रिटायर्ड रजिस्ट्रार और वकील 78 साल के राजाराम वर्मा को दो बदमाशों ने उनके घर के बाहर बुलाकर उन पर फायरिंग कर दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए थे.
आयकर छापा: कानपुर के बाद कन्नौज में एक और इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा के ठिकानों पर रेड
बता दें कि राजाराम की हत्या से करीब एक घंटे पहले बदमाशों ने वकील राजाराम को फोन किया और कहा कि वो उनके घर आ रहे हैं. तब तक राजाराम को इस अनहोनी की कोई जानकारी नहीं थी. जिसके बाद करीब साढ़े आठ बजे घर की घंटी बजी. राजाराम ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशओं ने उनकी कनपटी में गोली मार दी थी.
यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड
इधर गोली की आवाज सुनकर जैसे ही परिवार के लोग बाहर आए, तब तक आरोपी फरार हो गए थे और वकील राजाराम खून से लथपथ पड़े हुए थे. परिवार के लोग उनको रीजेंसी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया था.
अन्य खबरें
आयकर छापा: कानपुर के बाद कन्नौज में एक और इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा के ठिकानों पर रेड
कानपुर पीयूष जैन IT रेड: 25 बक्सों में भरकर ले जाया जाएगा बरामद 150 करोड़ रुपये
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, डबल डेकर बस पलटी, 12 यात्री घायल
Income Tax Raid: जानें कानपुर इत्र कारोबारी का सपा MLC पंपी जैन से क्या है संबंध