कानपुर और लखनऊ मेट्रो के टिकट अब Metro App से करें बुक, 5 मार्च को होगा लॉन्च

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 7:00 PM IST
  • कानपुर और लखनऊ मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए मोबाइल लॉन्च किया जा रहा है. मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए मोबाइल एप को 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है.
कानपुर और लखनऊ Metro की टिकट अब बुक करें APP से, 5 मार्च को लॉन्च होगा मेट्रो मोबाइल एप

कानपुर. मेट्रो के टिकट कि बुकिंग अब मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए किया जा सकेगा. मोबाइल अप्लीकेशन से न केवल कानपुर मेट्रो की जा सकेगी बल्कि लखनऊ मेट्रो की टिकट भी इस एप के जरिए बुक किया जा सकता है. इस मोबाइल एप को लॉन्च करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन UPMRC ने कर लिया है. इस एप के जरिए मेट्रो के एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच का किराया भी देखा जा सकता है. इस एप का नाम कानपुर मेट्रो रखा गया है.

UPMRC के मुताबिक इस एप के जरिए मेट्रो का टिकट खरीदने का विकल्प दबाते ही क्यूआर कोड आ जाएगा. इसी कोड को स्कैन करने करके या अन्य ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते है. जैसे ही भुगतान होगा वैसे ही टिकट बनकर मोबाइल पर आ जाएगा. जिसे दिखाकर लोग मेट्रो में सफर कर सकते है. इस एप के जरिए लोग आसानी से मेट्रो की टिकट बुक कर सकेंगे और इससे उन्हें काउंटरों पर भीड़ से निजात मिल जाएगी. साथ ही इस एप के जरिए यात्री प्रवेश और निकास द्वार पर मोबाइल पर आए टिकट को मशीन पर टच कराना होगा.

कानपुर से पंतनगर के लिए 28 मार्च से शुरू होगी फ्लाइट, उत्तराखंड जाना होगा आसान

मेट्रो में प्रवेश और निकास के लिए अभी तक पेपरयुक्त टिकटों द्वारा ही होता है. इस एप के जारी होने के बाद मेट्रो टिकट बुक करना आसान हो जाएगा. वहीं मेट्रो में बैठे-बैठे ही आगे किसी स्टेशन तक जाना चाहते है तो आपको ट्रेन से उतरकर काउंटर पर जाकर टिकट लेने की जरुरत नहीं होगी. इसके साथ ही इस एप में हर स्टेशन के आसपास की खासियत के बारे में भी चल सकेगा. इस एप से यह भी जानने को मिलेगा की जहां जाना चाहते हैं वह मेट्रो स्टेशन से कितनी दूर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें