हैलेट में कोविड की तीसरी लहर के इंतजाम शुरू, बाल रोग विभाग में हो रही ये तैयारी
- कोरोना की तीसरी लहर के लिए हैलेट बाल रोग विभाग में तैयारियां शुरू हो गई है. अस्पताल में कोविड संक्रमित बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. मैटरनिटी विंग में 30 बेड का एचडीयू बनाया जा रहा है. वहीं न्यूरोकोविड में आईसीयू की व्यवस्था हो रही है.

कानपुर. देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए कानपुर के मेडिकल कॉलेज में चरणवार तैयारियां शुरू हो गई है. बच्चों में संक्रमण के खतरे की संभावना को देखते हुए उनके इलाज के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे है. मैटरनिटी विंग में 30 बेड का एचडीयू बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके अलावा बाल रोग के थैलेसीमिया वार्ड की ओर से आइसोलेशन बेड भी लगाए जा रहे है.
इस संबंध में प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने कहा कि दुआ कीजिए की इस वैश्विक महामारी की तीसरी लहर देश में नहीं आए. लेकिन यदि तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए हर स्तर पर सारे इंतजाम किए जा रहे है. कोरोना की तीसरी लहर के लिए हैलेट बाल रोग विभाग में आईसीयू एवं एचडीयू को तैयार किया जा रहा है. खासतौर पर कोविड पॉजिटिव बच्चों के लिए अस्पताल में विशेष इंतजाम किए जा रहे है.
कानपुर में ईद की खरीदारी के लिए तय होगा वक्त, लेकिन ये होगी शर्त
इसके तहत मैटरनिटी विंग में ही एचडीयू की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा न्यूरोकोविड में आईसीयू को बनाया जाएगा. वहीं थैलेसीमिया वार्ड की ओर खुलने वाले बाल रोग के वार्ड में आइसोलेशन के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी. इस 120 बेड वाले बाल रोग अस्पताल में फिलहाल सामान्य मरीज भर्ती हो रहे है. ये सभी बेड सामान्य मरीजों के लिए ही आरक्षित रहेंगे. कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.
कोरोना कंट्रोल पर भड़के अखिलेश- UP CM से ना स्वास्थ्य सेवाएं संभल रहीं ना कानून
अन्य खबरें
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 9 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल
तेज रफ्तार संपूर्ण क्रांति ट्रेन की चपेट में आया ट्रैक्टर, रेल विभाग में हड़कंप