कानपुर: एटीएम लूटने आए लूटरों की एक छोटे से अलार्म ने बजाई बैंड, हुए फरार

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 1:49 PM IST
  • कानपुर के चकेरी के जेके कॉलोनी चौराहे पर एटीएम मौजूद है उसे लूटने की कोशिश की गई. वैन में सवार युवक ने एटीएम पहुंचकर जैसे ही कैश ट्रे निकालने की कोशिश की, वैसे ही वहां पर लगा अलार्म बज गया और वो डरकर भाग निकले. पुलिस की जांच फिलहाल जारी है.
कानपुर के चकेरी के जेके कॉलोनी चौराहे पर एटीएम को लूटने की कोशिश (फाइल फोटो)

कानपुर. पिछले कुछ वक्त से एटीएम की चर्चा लगातार लोगों के बीच होती हुई नजर आ रही है. इसका सिलसिला तब से शुरु हुआ जब आरबीआई की ओर से बैंकों के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई. उसके मुताबिक एटीएम मे कैश न होने पर 10 हजार का जुर्माना बैंक को भरना पड़ेगा. लेकिन किसी अन्य कारण के चलते इस वक्त एटीएम की चर्चा जोरों पर है. दरअसल

कानपुर में चकेरी के जेके कॉलोनी चौराहे पर मौजूद एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर वैन सवार लुटेरों ने उसे लूटने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही अलार्म बजा वो सभी डरकर वहां से भाग निकले. इस घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद अभी जांच पड़ताल जारी है.

Bank Holiday: अगस्त में इस दिन रहेंगे बैंक बंद, RBI ने जारी किया हॉलीडे लिस्ट

शनिवार सुबह करीब 7: 30 बजे वैन में सवार दो युवक एटीएम पहुंचे. एटीएम का पैनल युवकों ने लोहे की रोड़ से तोड़ा. इसके बाद जब वो कैश ट्रे से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे. तभी एटीएम में लगा अलार्म अचानक से बज पड़ा. इसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी मौके से फरार हो गए. अलार्म की आवाज सुनकर वहां रहने वाली सभी लोग इक्ट्ठा हो गए और इस घटना के बारे में पुलिस को बताया.

जांच पड़ताल होने पर ही ये पता लगा की ये पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. लेकिन बैंक बंद होने की वजह से फुटेज नहीं मिल पाए. सोमवार के दिन ही वो मिल पाएंगे. जब इस मामले को लेकर पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अलार्म बजाने से कुछ देर पहले ही दो युवक वैन से एटीएम में गए थे. उनके वहां जाते ही अलार्म बज गया.

पेट्रोल डीजल 14 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर

वही, संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है. इस केस को लेकर चेकरी इंस्पेक्टर अमित तोमर ने ये बताया कि एटीएम से छड़ेखान कर पैसे निकालने की कोशिश की गई. अलार्म जैसे ही बजा वो वहां से फरार हो गए हैं. फिलहाल तो बैंक के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. आरोपियों की तलाश जोरों पर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें