बच्ची चीखती रही लेकिन पिता को पीटती रही भीड़, वीडियो में सुनें कानपुर ई-रिक्शा ड्राइवर की आपबीती

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 3:49 PM IST
  • कानपुर के बर्रा आठ में मुस्लिम शख्स की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ. इस घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया. इसके बाद अब खुद पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना को खुलकर रखा है.
कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा.(फाइल फोटो)

कानपुर. कानपुर के बर्रा आठ का एक मामला जंगल में लगी आग की तरह फैलता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें भगवा गम्छा पहने हुए कुछ लोग ई-रिक्शा चालक अफसर अहमद को पीटते हुए नजर आए. उस वीडियो में वो लोग मुस्लिम शख्स से जय श्री राम के नारे लगवा रहे थे. इस दौरान उस शख्स की छोटी सी बेटी अपने पति को छुड़ाने के लिए मिन्नतें तक करने लगी. ये पूरी घटना बुधवार की बताई जा रही है. वही, अब खुद पीड़ित ने इस पूरी घटना को खुलकर लोगों के बीच रखा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं थी. वो ई-रिक्शा चलाने का काम किया करते है. उन्होंने बिना नंबर वाला पुराना ई-रिक्शा काबड़ा से खरीदा था. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त अफसर अपना रिक्शा बनवाते हुए आ रहे थे.

अफसर अहमद ने बताया कि रास्त में उन्होंने भीड़ देखी जिसमें कुछ बजरंग दल से जुड़े लोग शामिल थे. अफसर चुपचाप वहां से अपने बच्चों को घर छोड़ने के लिए आगे बढ़ गए. ऐसा करने के बाद अफसर अपनी सवारी लेकर चल पड़े. बाद में वरुण विहार की एक सवारी जो उनके रिक्शे में थी उन्होंने अफसर से कहा कि वो उसे वहीं उतार दें. लेकिन बाद में नारे लगाते हुए सभी लोग वहां पहुंच गए.

कानपुर: जाजमऊ फ्लाई ओवर पर पिकअप से टकराकर कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो

अफसर ने रानी नाम की महिला का जिक्र किया जिसने उन पर ये इलजाम लगाया कि अफसर मुन्ना जी के चाचा है. उनके भतीजे है सदाम और सलमान. इन्हें पकड़ो और पीटो ऐसा करने पर ये सब कबूल देंगे. जैसे ही सभी लोग अफसर की ओर दौड़े तो वो अपनी सुरक्षा के लिए चौकी की ओर दौड़ने लगे. यहां तक की चोर-चोर करते हुए कुछ लोग उनके पीछे भागने लगे. इसके अलावा अफसर ने आगे वीडियो में बताया कि कैसे एक महिला ने उन्हें रोड पर पकड़ लिया था. उन्होंने भागने की बजाए उनका सामना किया.

सात साल की बच्ची रोती रही- पापा को मत पीटो, पुलिस ने बचाई बजरंग दल से जान

इसके बाद अफसर ने वीडियो में इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे उनकी बुरी से पिटाई हुई. साथ ही वीडियो के जरिए उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि पुलिस वाले और प्रशासन उनके साथ है तो उन्हें किसी भी तरह का डर महसूस नहीं हो रहा है. यहां देखिए उनका द्वारा बताई गई आपबीती.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें