कानपुर: बाल गोविंद ने उगले राज, 50 असलहों से हुई थी पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग
- 60 की संख्या में छत पर झूठे थे बदमाश. पुलिस से लूटी गई ग्लॉक पिस्टल, एके 47 और एक राइफल बरामद.

कानपुर। कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस चुपचाप नहीं बैठी है. पुलिस अब भी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे ने जाल बिछाकर 50 असलहों से पुलिस पर फायरिंग की थी. मगर अब तक पुलिस सिर्फ सात असलहे ही बरामद कर सकी है जिसमें से पांच वह असलहे हैं जो पुलिस से लूटे गए थे.
10 अगस्त को चित्रकूट से विकास के गुर्गे 50 हजार के इनामी बालगोविंद को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था.
गुरुवार को पूछताछ में बालगोविंद ने बताया कि 2 जुलाई की रात पुलिस पर जब हमला हुआ था उससे पहले 11 बजे रात में विकास ने उसे कोठी पर बुलाया. जब वह कोठी पहुंचा तो वहां पर 50-60 लोग पहले से मौजूद थे. सभी के हाथों में पहले से बंदूक, पिस्टल, तमंचे आदि मौजूद थे. बालगोविंद ने जो जानकारी पुलिस को दी. उसके अनुसार घटना वाले दिन पुलिस पर हमला करने के लिए लगभग 50 असलहा मौजूद थे. घटना के बाद पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू कि तो पुलिस से लूटी गई ग्लॉक पिस्टल, एके 47 और एक राइफल बरामद की गयी है. उसके अलावा पुलिस ने एक पिस्टल व तमंचे आदि बरामद किए हैं.
कोर्ट में दिखाने होंगे असलहा
जब इस मामले में कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा तब पुलिस को उन असलहों को पेश करना होगा जिससे पुलिस पर हमला हुआ था. उसी के आधार पर पुलिस को आरोपितों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी.
अब तक मारे गए आरोपी
विकास दुबे निवासी बिकरू गांव थाना चौबेपुर, राजाराम उर्फ प्रेमप्रकाश निवासी बिकरू गांव थाना चौबेपुर, अमर दुबे निवासी बिकरू गांव थाना चौबेपुर, प्रभात मिश्रा निवासी बिकरू गांव थाना चौबेपुर, बउआ उर्फ प्रवीन दुबे निवासी बिकरू गांव व अतुल दुबे निवासी बिकरू गांव थाना चौबेपुर
ये हुए गिरफ्तार
श्यामू वाजपेई निवासी बिकरू गांव, छोटू शुक्ला निवासी कंजती गांव थाना चौबेपुर, शशिकांत निवासी बिकरू गांव, जहान यादव निवासी गांव निवादा थाना चौबेपुर, दयाशंकर अग्निहोत्री निवासी बिकरू गांव, राहुल पाल निवासी गांव नारेपुरवा मैथा, शिवली निवासी कानपुर देहात, क्षमा पत्नी संजय उर्फ संजू दुबे निवासी बिकरू, खुशी पत्नी अमर दुबे निवासी बिकरू गांव, रेखा अग्निहोत्री पत्नी दयाशंकर निवासी बिकरू गांव, संजय दुबे निवासी बिकरू गांव, सुरेश वर्मा निवासी बिकरू गांव, शांति देवी पत्नी रमेश चंद्र निवासी बिकरू गांव, कृष्ण कुमार निवासी ग्राम तुमरौल गिरधापुर जिला हापुड़, गुड्डन उर्फ अरविंद त्रिवेदी निवासी ग्राम कुढ़वा, शिवली, कानपुर देहात; सुशील कुमार तिवारी, ग्राम कुढ़वा थाना शिवली, शिवम उर्फ दलाल दुबे निवासी बिकरू गांव, जयकांत बाजपेयी निवासी ब्रहमनगर, कानपुर नगर; प्रशांत कुमार उर्फ डब्बू निवासी कोहना, कानपु नगर; बालगोविंद दुबे निवासी बिकरू गांव तथा विनय तिवारी निवासी गांव अलवारा, जिला कौशांबी.
अन्य खबरें
कानपुर के पीपीएन कॉलेज में बीकॉम के 80 फ़ीसदी वाले छात्रों को मिलेगा दाखिला
कानपुर के जूही खलवा अंडरपास में जलभराव से रिक्शा चालक की डूबने से हुई मौत
कानपुर में मकान गिरने से घंटा भर पहले मां-बेटी को छोड़ बाकी लोग दूसरी जगह चले गए
कानपुर: बारिश से चार मंजिला मकान गिरा, मलबे में दबीं मां-बेटी को बचाने सेना उतरी