कानपुर: कंपनी को टेंडर दिए बिना ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ लिफ्ट का भूमि पूजन

Prince Sonker, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 9:56 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम में लिफ्ट का भूमि कर दिया गया है लेकिन निर्माण के लिए अभी तक किसी भी कंपनी को टेंडर नहीं दिया गया है. जबकि टेस्ट मैच में महज 40 दिनों का समय बचा है.
ग्रीन पार्क स्टेडियम (फाइल फोटो)

कानपुर. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर को होने वाले टेस्ट मैच से पहले लिफ्ट लगाने के लिए बुधवार को भूमि पूजन तो कर दिया गया लेकिन अभी तक लिफ्ट के निर्माण के लिए किसी भी कंपनी को टेंडर तक नहीं दिया गया. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले स्टेडियम में लिफ्ट के निर्माण का काम पूरा होना मुश्किल लग रहा है. बुधवार को मंडलायुक्त राज शेखर ने ग्रीन पार्क का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से मीडिया सेंटर में बनने वाली लिफ्ट के बारे में जानकारी ली. खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा टेस्ट मैच में केवल 40 दिन ही बचे होने के कारण फौरी तौर पर छोटी लिफ्ट और टेस्ट मैच के बाद दूसरी लिफ्ट लगवाने का सुझाव दिया गया.

 

इस पर आपत्ति जताते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि कानपुर को कई लोग ग्रीन पार्क स्टेडियम की वजह से भी जानते हैं, जल्दबाजी में लिफ्ट लगवाकर ग्रीन पार्क की शान पर आंच आए इससे बेहतर है कि दोनों लिफ्ट का काम मैच के बाद हो तो बेहतर होगा. दरअसल पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मीडिया सेंटर में लिफ्ट न होने की शिकायत चार साल पहले की थी. उन्होंने कहा था कि कॉमेंट्री बॉक्स चौथे फ्लोर पर होने की वजह से आवाजाही में परेशानी होती है. मीडिया सेंटर पांच मंजिल का बना हुआ है. इस बिल्डिंग में खिलाड़ियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मैच का ब्रॉडकास्टिंग और कवरेज किया जाता है. साथ ही यहीं पर थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के भी बैठने के कमरे बने हुए हैं. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टेडियम के मीडिया सेंटर में लिफ्ट के निर्माण का फैसला किया था.

BCCI से पंगा बिहार के IAS मुकुल गुप्ता पर भारी, 5 स्टार होटल छूटा, शादी खर्च पर EoW जांच

कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का गवाह बन चुके ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभी तक इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड नहीं है. बारिश के दिनों में पवेलियन में बने बॉक्स और वीआईपी बॉक्स में सीलन के कारण पानी टपकता है. साथ ही पवेलियन गैलरी में ऊपर की टीन शेड भी कई जगह से टूटी हुई है. स्टूडेंट्स गैलरी जर्जर हालत में है, वह कभी भी गिर सकती है. इन्हीं खामियों की वजह से 2013 में वेस्टइंडीज से होने वाला टेस्ट मैच ग्रीन पार्क से छिन गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें