कानपुर बिकरू कांड: विकास दुबे का साथी बाल गोविंद पकड़ा गया
- विकास दुबे का साथी बाल गोविंद दुबे को एसटीएफ ने चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर के पास से पकड़ा है. वह अपनी पहचान छुपाने के लिए साधू का भेष धारण कर लिया था.

बिकरू काण्ड में दुर्दान्त विकास दुबे का साथी बाल गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बाल गोविन्द दुबे बिकरू गांव का निवासी है. बता दें बाल गोविंद 8 पुलिसकर्मियों के हत्या के बाद से फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
जानकारी के अनुसार बाल गोविंद दुबे को एसटीएफ ने चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर के पास से पकड़ा है. वह अपनी पहचान छुपाने के लिए साधू का भेष धारण कर लिया था. इस तरह वह पुलिस की नज़रों से अब तक बचा रहा. आख़िरकार 10 अगस्त की रात पुलिस विकास दुबे के साथी बाल गोविन्द को पकड़ने में कामयाब रही. जिस पर 50 हज़ार की इनाम राशि रखी गई थी. पुलिस गोविन्द को पकड़ कर कानपुर के चौबेपुर थाने ले आई है. सीएचसी में उसका मेडिकल कराया गया है.
गौरतलब है कि 2 जुलाई को विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए 3 थानों की पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी. इस दौरान विकास की गैंग ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. 10 जुलाई को उज्जैन से गिरफ्तार हुए विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
अन्य खबरें
कानपुर में बनेंगे ब्लास्टप्रूफ वाहन, एनसीएफडी ने किया 280 करोड़ का निवेश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जाना व्यवस्था के हाल
कानपुर: यूपीएससी के चेयरमैन डॉ प्रदीप जोशी ने कानपुर में प्राप्त की शिक्षा
कानपुर:दरोगा से फोन पर अपर मुख्य सचिव के नाम पर मांगा घूस, ठग के खिलाफ केस दर्ज