विकास दुबे की पत्नी ऋचा का वीडियो वायरल, बोली- ब्राह्मण होने की सजा मिल रही
- यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कानपुर के बिकरु कांड के मुख्य आरोपी गैंग्सटर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में ऋचा कहती नजर आ रही हैं कि मुझे ब्राह्मण होने की सजा मिल रही है.

कानपुर. यूपी चुनाव से ठीक पहले कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋचा दुबे ने कहा कि उनकी संपत्तियों पर कब्जे हो रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही ऋचा दुबे ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में उन्हें ब्राह्मण होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऋचा ने योगी सरकार को हिटलर शाही बताया और कहा की हिटलर जो चाहेगा वही होगा. वहीं जब वायरल वीडियो को लेकर ऋचा दुबे से बात की गई तो उन्होंने इसके असल होने की पुष्टि भी की है.
ऋचा दुबे वायरल वीडियो में कह रही है कि हमारी जमीनों पर कब्जा हो रहा है, गुंडे आते हैं धमकी दी जाती है. ऋचा ने आगे कहा कि हम ब्राह्मण हैं, हमें ब्राह्मण होने का दंश झेलना पड़ रहा है. लोग आते हैं घर पर घंटी बजाते हैं, धमकी देकर चले जाते हैं. इस सबसे हम इतना परेशान हो चुके थे कि 3-4 महीनों के लिए घर तक छोड़कर चले गए. फिर वकीलों ने हमें समझाया कि अगर आप ऐसे भागेंगी तो यह लोग आपको खत्म कर देंगे.
यूपी सरकार के मंत्री अनिल शर्मा के बेटे पर लगा कैश बांटने का आरोप, EC का नोटिस
ऋचा दुबे का आरोप - योगी सरकार डरा रही है
वायरल वीडियो में ऋचा दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार डरा रही है. प्रशासन मुझे देखकर दरवाजे बंद कर लेता है. एक साल बीतने पर भी मेरे पति विकास दुबे का डेथ सर्टीफिकेट नहीं बन पाया है. अगर गलती से कोई मेरी फरियाद सुन लेता है तो अगले दिन बोलता है कि बाबा (सीएम योगी) ने मेरे खिलाफ जांच बैठा दी है.
ऋचा ने आगे कहा कि सचेंडी थाना, कानपुर के सभी वरिष्ठ अधिकारी, चौबेपुर थाने, आईजी समेत सभी अधिकारियों के यहां चक्कर लगाए किसी ने नहीं सुनी. अब मैं किसी से क्या मदद लूं. ऋचा दुबे वीडियो में आगे कह रही हैं कि दो लोग है जिसमें से एक भाजपा का नेता है, वो विकास के साथ उठता बैठता था, मैंने उसे बुलाया भी बात के लिए तो उसने कहा कि भाभी जमीन के एवज में पैसे ले लो. विकास दुबे अब मर चुका है, उसका समय खत्म हो चुका है.
अन्य खबरें
'लाठी-डंडों से पीटो, बस गोली मत मारना', BJP विधायक महेश त्रिवेदी का VIDEO वायरल
कानपुर में IIT से मोतीझील के बीच मेट्रो का संचालन जारी, 9 मिनट में मिलेगी ट्रेन
कानपुर : ठंड का फेफड़ों पर असर, दमा और हार्ट अटैक से चार मरीजों की मौत
NEET-UG Counselling : कानपुर GSVM में MBBS के लिए 630 ने कराया रजिस्ट्रेशन, आखिरी मौका आज