PM सुरक्षा में चूक केस पर BJP विधायक ने लिख दी ऐसी बात कि हो गए ट्रोल

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 10:52 AM IST
  • कानपुर बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सांगा सिंह ने इंदिरा गांधी को लेकर ट्वीटर पर बड़बोले शब्द लिखने के कारण ट्रोल हो रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ट्विटर हैंडल से विवादित ट्वीट को हटा दिया. वहीं अपने ट्वीट पर ही रिट्विट करके अपने एक एक शब्द को कांग्रेस के खिलाफ बताया है.
PM की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर भाजपा विधायक ने लिख दी ऐसी बाद हो गए ट्रोल

कानपुर. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सांगा सिंह का एक बयान चर्चा का विषय बन गया. अभिजीत सिंह इंदिरा गांधी को लेकर ट्वीटर पर बड़बोले शब्द लिखने के कारण ट्रोल हो रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ट्विटर हैंडल से विवादित ट्वीट को हटा दिया. वहीं अपने ट्वीट पर ही रिट्विट करके अपने एक एक शब्द को कांग्रेस के खिलाफ बताया है. इसके बाद विधायक ने सफाई दी है कि ट्विटर हैंडल देखने वाले स्टॉफ तो हटा दिया गया है. उन्होंने माना कि ट्वीट ठीक नहीं था.

विधायक ने पहला ट्वीट करते हुए कहा- इंद्रा गांधी समझने की भूल न करना, श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी नाम है, लिखने को कागज और पढ़ने को इतिहास नहीं मिलेगा . वहीं दूसरा ट्वीट किया कि- 'मेरा एक एक शब्द सिक्खों की हत्यारी उस कॉंग्रेस के खिलाफ है जिसने कुर्सी के लिए अपने परिवार को न बक्शा, और कल वही साज़िश हमारे पीएम श्री मोदी जी के खिलाफ हुई! देशभक्त सिक्खों को भड़काने का कार्य 84 में सिक्खों के हत्यारे कर रहे आप इसमें सफल नहीं होंगे, जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल'.

 

UP चुनाव: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच बैठक, सपा-RLD में सीटों पर बनी सहमति!

लोगों ने शुरू कर दिया विरोध

इस ट्वीट के बाद सिख समाज के कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. ट्वीट के स्क्रीन शॉट वायरल होने लगे. विधायक की ट्विटर हैंडल पर आलोचना शुरू हुई तो तत्काल हटा दिया गया.

2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि अभिजीत सांगा सिंह भाजपा में आने से पहले कांग्रेस में ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. साल 2017 में उन्होंने भाजपा का दामन थामा और बिठुर विधानसभा से चुनाव लड़े. जहां से वे निर्वाचित हुए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें