कानपुर: पद से हटाए गए BJP नेता का आरोप, पर्सनल गाड़ी में थे, ID मांगी तो पिस्टल…
- कानपुर में बीजेपी नेता और समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत के बाद एक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के मामले में भाजपा के पद से हटाए गए नेता नारायण सिंह भदौरिया ने अपना बयान जारी किया है. भदौरिया ने अपने बयान में पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.

कानपुर. यूपी के कानपुर में पुलिस और बीजेपी नेता व समर्थकों की धक्का-मुक्की में छुड़ाए गए हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह के मामले में भाजपा के एक्शन के बाद नेता नारायण सिंह भदौरिया ने वीडियो जारी कर अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कई आरोप लगाए हैं. नारायण सिंह भदौरिया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो दूसरी ओर कानपुर पुलिस उनकी तलाश भी कर रही है.
गौरतलब है कि भाजपा के पद से हटाए गए नायारण सिंह भदौरिया ने वीडियो में बताया कि उनका जन्मदिन का कार्यक्रम था जिसको कुछ वकील दोस्तों और उनके कुछ साथियों ने रखा था. उसी समय पता चला कि एक लड़के को कुछ लोग जबरन उठाकर ले जा रहे हैं. इस दौरान जब वे बाहर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग जबरन एक प्राइवेट कार में उस लड़के को डालकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
UP पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा तो धक्का देकर जबरन छुड़ा ले गए BJP नेता-समर्थक
शक होने पर जब भदौरिया ने उन खुद को पुलिस बता रहे लोगों से आईडी कार्ड मांगा तो उन्होंने पिस्टल उस लड़के की कनपटी पर लगा दी. कुछ देर बाद वहां नौबस्ता थाना पुलिस की जीप पहुंची जिसमें भी कोई अफसर साथ नहीं था. जिसके बाद वे पुलिसकर्मी उस लड़के को जीप में डालने लगे.
कानपुर पुलिस से हिस्ट्रीशीटर छुड़ाने के विवाद पर भाजपा में पद से हटाए गए नेता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल. देखें वीडियो#Kanpur #Police #BJP pic.twitter.com/3ttkIUTAYa
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) June 3, 2021
इस दौरान उस लड़के ने बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर संदीप ठाकुर से उसका विवाद चल रहा है, ये सभी उसी के लोग हैं. इसके बाद भदौरिया ने इंस्पेक्टर से या किसी अन्य अफसर से बात करानकर उस लड़के को साथ ले जाने के लिए कहा लेकिन वहां मौजूद उन लोगों ने किसी से भी बात नहीं करवाई थी.
पुलिस से हिस्ट्रीशीटर को बचाने वाले BJP नेता पर भाजपा का एक्शन, पद से हटाया
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को पुलिस से जबरन छुड़ाकर ले गए भाजपा नेता और समर्थक, भारी हंगामा #Kanpur #Police #UPPolice @Live_Hindustan pic.twitter.com/gfqH52HhNv
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) June 2, 2021
क्या था मामला ?
कानपुर से बुधवार को खबर मिली थी कि पुलिस ने जब एक हिस्ट्रीशीटर को जन्मदिन पार्टी से गिरफ्तार किया तो भाजपा नेता और कुछ समर्थक धक्का-मुक्की देकर उसे छुड़ा ले गए. मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसे देखते हुए भाजपा ने भी तुरंत अपने पदाधिकारी को पद मुक्त कर दिया और जांच करने की बात कही. वहीं पुलिस ने भी हिस्ट्रीशीटर समेत उसे छुड़ाने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अन्य खबरें
कानपुर में सूअर पकड़ने गई पुलिस-PSC और नगर निगम की टीम पर पथराव, भारी विरोध
पुलिस से हिस्ट्रीशीटर को बचाने वाले BJP नेता पर भाजपा का एक्शन, पद से हटाया
UP पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा तो धक्का देकर जबरन छुड़ा ले गए BJP नेता-समर्थक
कानपुर के इस अस्पताल में मरीज का बेड से बांधकर इलाज, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप