JEE ADVANCED RESULT 2021: कानपुर का दबदबा, रचित को GEN कैटेग्री में 1484, गौतम को कैटेग्री में 328 रैंक

Uttam Kumar, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 1:27 PM IST
बीते दिन जेईई एडवांस्ड की जारी हुए रिजल्ट में कानपुर के छात्रों का दबदबा रहा, कानपुर के रहने वाले रचित गुप्ता ने सामान्य वर्ग(GEN. category) में 1484 रैंक प्राप्त किया. वहीं कैटेग्री रैंक में ओंकारेश्वर सरस्वती स्कूल के छात्र गौतम रघुवंशी ने 328वीं रैंक प्राप्त हुआ.
गौतम रघुवंशी और रचित गुप्ता(दाएं). 

कानपुर. देश भए के आईआईटी(IIT) में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED परीक्षा में कानपुर के छात्रों ने शहर का नाम ऊंचा कर दिया है. कानपुर के रहने वाले रचित गुप्ता ने सामान्य वर्ग(GEN. category) में 1484 रैंक प्राप्त किया. वहीं कैटेग्री रैंक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में 10 वीं कक्ष में में स्टेटटॉप करने वाले और इंटरमीडिएट में कानपुर टॉपर रहे ओंकारेश्वर सरस्वती स्कूल के छात्र गौतम रघुवंशी ने 328वीं रैंक लाकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 

बीते दिन जेईई एडवांस्ड की जारी हुए रिजल्ट में कानपुर के छात्रों का दबदबा रहा. जेईई मेन(JEE mains) में 421 रैंक लाकर शहर टॉपर रहे शारदा नगर निवासी डॉ. अवनीश कुमार गुप्ता के बेटे अखिल गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में 3400 रैंक हासिल की. वहीं सचिन जालान ने आल इंडिया 1368 रैंक, आर्यन पोरवाल ने आल इंडिया 2922 रैंक अंबर सोनी ने आल इंडिया 2960 रैंक, गोपाल कृष्णा ने आल इंडिया 3020 रैंक प्राप्त किया. इसके साथ ही सागर सचान ने 1773 कैटेग्री, सूर्यांश पांडेय ने 2757 ईडब्ल्यूएस, अंशु द्विवेदी ने 3238 ईडब्ल्यूएस, हर्षवर्धन सिंह ने 3351 ईडब्ल्यूएस, ओंकार सिंह राजपूत 5538 कैटेग्री, विशाल पाल ने 7982 कैटेग्री रैंक प्राप्त किया है. 

IIT कानपुर के कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, फुल डिटेल्स

जेईई एक्सपर्ट मनोज कुमार शर्मा के अनुसार अंकुर शांडिल्य की जनरल-ईडब्ल्यूएस कैटेग्री में आल इंडिया 408 रैंक प्राप्त किया है. साथ ही अर्श सिंह को ईडब्ल्यूएस कैटेग्री में 1154 रैंक मिला है. चार्टर्ड एकाउंटेंट तरुण गुप्ता के बेटे रचित गुप्ता की जेईई में ऑल इंडिया रैंक 2258 आई थी. लेकिन जेईई एडवांस्ड में उनकी मेहनत रंग लाई. रचित गुप्ता कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में अपना करियर बढ़ाना चाहते हैं. वही 328वीं रैंक लाने वाले गौतम की पहली पसंद आईआईटी कानपुर है.  वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक करना चाहता है. विजय नगर के रहने वाले गौतम के पिता धीरज केडीए कर्मी हैं और मां गृहिणी हैं. गौतम का सपना आईएएस बनने का है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें