कानपुर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रमुख धार्मिक स्थल ब्रह्मा खूंटी डूबी
- गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते नाव के संचालन पर लगी रोक ब्रह्म खूंटी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बंद किए मंदिर के कपाट कानपुर के बिठूर स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल ब्रह्मा खूंटी में जलमग्न

कानपुर। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते आसपास के क्षेत्र जलमग्न है.
गंगा घाट पर लगभग सभी प्रमुख धार्मिक स्थल जलमग्न हो चुके है. वाराणसी से कानपुर बिठूर आदि जगहों पर घाट के किनारे होने वाली धार्मिक क्रियाएं भी गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते बंद कर दिए गए है.
घाटों पर एहतियात बरती जा रही है. कानपुर के बिठूर में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल ब्रह्म खूंटी मंदिर में जलमग्न हो गया है. मंदिर के अंदर घुटनों से अधिक पानी भरा हुआ है.
जिससे मंदिर प्रशासन ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए हैं. मंदिर के अंदर लगभग 3 से 4 फ़ीट तक पानी भरा हुआ है. श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए रोक दिया गया है.
गंगा के उफान व तेज़ बहाव के चलते नदी के दूसरे छोर से आने वाले नाविकों को भी नाव का संचालन करने से रोक दिया गया है.
गंगा घाट से जुड़े मैदानी भागों में भी अब जलभराव की स्थिति बनने लगी है. लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है.
गंगा का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. प्रशासन द्वारा भी बांधो की मरम्मत की जा रही है. एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम भी घाटों के किनारे तैनात कर दी गई है. प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
अन्य खबरें
पटना लॉकडाउन में बसों का अवैध परिचालन, यात्रियों से वसूला जा रहा तीन गुना किराया