कानपुर: बिठूर में सड़क पर सांडों की जंग में स्कूटी सवार युवक ने दम तोड़ा
- कानपुर के बिठूर में आवारा सांडो के बीच हुई लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक उत्कर्ष यादव पुत्र जिलेदार यादव बर्रा विश्व बैंक का निवासी था.

कानपुर. कानपुर के बिठूर में गुरुवार को आवारा सांडो के बीच हुई लड़ाई में शहर के एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात कानपुर के बिठूर स्थित कल्याणपुर मार्ग के इश्वरी गंज गांव के पास लड़ रहे दो आवारा सांडो की बीच लड़ाई में एक युवक और उसकी स्कूटी चपेट में आ गई. जिसके कारण युवक की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार बिठूर स्थित कल्याणपुर मार्ग के इश्वरी गंज गांव के लोगों ने बताया कि दो आवारा सांडो की बीच लड़ाई में सांड के अचानक हमला करने से स्कूटी समेत चालक गिर गया.इस घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर बिठूर पुलिस पहुंची. पुलिस ने गम्भीर घायल स्कूटी चालक को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
कानपुर: क्राइम कंट्रोल में नाकाम पुलिस, एक बार फिर अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या
पुलिस मामले को लेकर बताया कि सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची. घायल को युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को मृतक युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला.
कानपुर: आग में जलती बहू को छोड़ भागे ससुराली, पिता ने अस्पताल पहुंचाया, मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक उत्कर्ष यादव पुत्र जिलेदार यादव बर्रा विश्व बैंक का निवासी था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात को ही बर्रा पुलिस की मदद से मृतक उत्कर्ष यादव के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी. मृतक का शव पुलिस ने मर्चरी में रखवा दिया है.
अन्य खबरें
लॉकडाउन में मेडिकल टीम और पुलिस पर हमले में आरोपी डी-80 गैंग का साहिबे अरेस्ट
कानपुर: क्राइम कंट्रोल में नाकाम पुलिस, एक बार फिर अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या
छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय: LLB को छोड़ अन्य प्रवेश परीक्षाएं कैंपस में होंगी
कानपुर: आग में जलती बहू को छोड़ भागे ससुराली, पिता ने अस्पताल पहुंचाया, मौत