कानपुर के कपड़ा कारोबारी की मौत, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी
- डेरापुर थाना क्षेत्र में बिहार घाट के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार उससे जा टकराई. दुर्घटना में कार सवार कानपुर के कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई. जबकि कार चला रहे बेटा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कानपुर. डेरापुर थाना क्षेत्र में बिहार घाट के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक के चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार उससे जा टकराई. दुर्घटना में कार सवार कानपुर के कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई. जबकि कार चला रहे बेटा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई.
कानपुर नगर अंतर्गत शिवाला के रहने वाले रविन्द्र कुमार द्विवेदी कपड़े का कारोबार करते थे. वह अपनी पत्नी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश द्विवेदी तथा रिश्तेदार शेखर अवस्थी के साथ जयपुर गए थे. वहां से कार से वापस कानपुर लौट रहे थे. कार को बेटा प्रकाश चला रहा था. बिहार घाट के पास हाईवे पर सुबह करीब 4.30 बजे आगे जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई.
हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा. जानकारी होते ही बिहार घाट चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रविन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी, बेटा व रिश्तेदार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया. एसओ डेरापुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर में सड़क की बदहाली को लेकर सपा का रोड पर धान बुआई प्रदर्शन
कानपुर:रतनलाल नगर में कारोबारी के घर एक करोड़ चोरी, दो शातिर चोर सीसीटीवी में कैद
कानपुर के केशवपुरम में दिखा लकड़बग्घा, लोगों में हड़कंप, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन
कानपुर: बिकरू काण्ड, जय बाजपेयी की बढ़ेंगी मुश्किलें बन्द मामलों की होगी जाँच