कानपुर: सोने के बैग समेत हिरासत में लिए लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ा, IT विभाग गोल्ड मंगाने वालों को दबोचेगा
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन में पकड़े गए साढ़े तीन किलोग्राम सोने और 50 कैरेट हीरे को जीआरपी ने मालखाने में सुरक्षित रखवा दिया है. आयकर विभाग ने पकड़े गए कुरियर एजेंटों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. जांच में आयकर विभाग को कुछ ई इनवाइस मिली है. इन्हीं के जरिए अब सोने के खरीददारों और बिक्री करने वालों से पूछताछ की जा रही है.

कानपुर. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर साढ़े तीन किलोग्राम सोने के साथ पकड़े गए कुरियर एजेंटों को छोड़ दिया गया है. आयकर विभाग के आदेश के बाद जीआरपी ने पकड़े गए सोने के बिस्किट, ज्वैलरी और डायमंड को मालखाने में सुरक्षित रखवा दिया है. अभी तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है. जीआरपी के मुताबिक आयकर विभाग के निर्देश के बाद ही सोने को रिलीज या जमा कराया जाएगा. आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए कुरियर कंपनी के अधिकारियों को नोटिस भेजा है.
बता दें कि दो दिन पहले साईं एयर पार्सल सर्विस के चार कुरियर एजेंटों को 3.15 किलो सोने के साथ जीआरपी ने पकड़ा था. चारों दिल्ली से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल पहुंचे थे. इन चारों के पास से 50 कैरेट हीरे भी बरामद हुए थे. सोने की डिलीवरी कानपुर के साथ बनारस, लखनऊ और पटना के सुनारों को की जानी थी. पकड़े गए डिलीवरीमैन ज्यादातर सोने के दस्तावेज जीआरपी को नहीं दिखा पाएं. इसकी सूचना जीआरपी ने आयकर और जीएसटी विभाग को दी थी.
अलर्टः मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनें हुई रद्द और 16 के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट
जीआरपी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जीएसटी अधिकारी सोने पर टैक्स का आंकलन कर लौट गए हैं. वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने खुद को कुरियर कंपनी का एजेंट बताया. सोना किसका है, इस बारे में जानकारी नहीं दे सके. पूछताछ के बाद आयकर विभाग की टीम ने युवकों को नाम,पते लेकर छोड़ दिया है, साथ ही कुरियर कंपनी को नोटिस जारी कर तलब किया है.
योगी सरकार का फैसला, अब 70 साल की उम्र में रिटायर होंगे सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर
उधर,जीआरपी डिप्टी एसपी कमरुल हसन के मुताबिक दिल्ली की कुरियर कंपनी के चार एजेंटों से पूछताछ में टैक्स चोरी के नेटवर्क का पता चला है. इनका नेटवर्क बहुत लंबा है. सेंट्रल पर पकड़े गए माल को ठिकाने लगाने वाले दस हैंडलर के बारे में डिटेल नहीं मिल पाई है. सभी के मोबाइल नंबर चारों एजेंटों के पकड़े जाने के बाद से ही बंद हैं.
ई इनवाइस के जरिए पकड़े जाएंगे खरीदार और विक्रेता
सेंट्रल स्टेशन पर पकड़े गए 3.15 किलो सोने और 50 कैरेट हीरे के मामले में आयकर विभाग को कुछ इनवाइस मिली है. अब इन्हीं के जरिये आयकर विभाग इस सोने के खरीददार और बिक्री करने वालों को तलब करने जा रही है. इसके लिए कुरियर कंपनी के प्रतिनिधियों को नोटिस देकर तलब किया गया है. आयकर विभाग की अब तक की जाँच में यह बात सामने आई है कि सोने और हीरे की ज्वैलरी की इस खेप को कुछ ई इनवाइस और कच्चे पर्चों के जरिए कुरियर कंपनी में बुक कर भेजा गया था. आयकर विभाग के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके नाम से कच्चे पर्चे और ई इनवाइस जारी किए गए हैं.
अन्य खबरें
रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ-झांसी-मुंबई समेत कई रूटों की 16 ट्रेनें कैंसिल, फुल लिस्ट
यूपी चुनाव में सिंधिया और शिवराज करेंगे CM योगी की मदद, ऐसी है प्रचार की तैयारी
रेप पीड़िता को न्याय की मांग के साथ BHU छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, बोले- कातिलों को...
Navratri 2021: नवरात्रि में माता दुर्गा को करना है प्रसन्न तो करें ये आरती