कानपुर: कांग्रेस कमेटी विस्तार, योगेश दीक्षित व सोहेल अख्तर अंसारी बने उपाध्यक्ष
- यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू करते हुए कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है. इसी के तहत कानपुर कैंट के विधायक सोहेल अख्तर अंसारी और योगेश दीक्षित को उपाध्यक्ष बनाया है.

कानपुर. यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसके लिए कांग्रेस अपनी पार्टी में कई फेरबदल कर रही है. इसी के तहत सोमवार को यूपी कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया. कांग्रेस ने सोमवार को कानपुर कैंट के विधायक सोहेल अख्तर अंसारी और योगेश दीक्षित को उपाध्यक्ष बनाया. योगेश दीक्षित अभी तक पार्टी में महासचिव थे. उन्हें एक तरह से प्रमोशन मिला है. यही नहीं बल्कि कमेटी में 6 महासचिव, 22 सचिव और 2 संगठन सचिव नियुक्त किए हैं.
वहीं विवेकानंद पाठक, मकसूद खान, अंकित परिहार, विदित चौधरी, ब्रह्मस्वरूप सागर, प्रकाश प्रधान लोधी को महासचिव बनाया गया है. इनमें तीन नए नाम हैं और तीन को सचिव पद से प्रोन्नति दी गई है. अभी तक पार्टी में 4 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 22 सचिव थे. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है.
लखनऊ: कांग्रेस ने मैनिफेस्टो, पंचायत राज चुनाव समेत कई नई कमेटियों का किया गठन
प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नए बनाए गए 22 सचिवों में हनुमंत विश्वकर्मा, मनोज तिवारी, त्रिभुवन नारायण मिश्रा, इमरान खान, कौशल त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मणिन्द्र मिश्रा, उज्जवल शुक्ल, राहुल राजभर, सैफ अली नकवी, अंशु तिवारी, सुनील विश्नोई, अवनीश काजला, मोहम्मद शोएब, असलम चौधरी, जितेन्द्र कश्यप, योगेश तालान, कौशलेन्द्र यादव, विकास अवस्थी, गौतम सचान, अखिलेश शुक्ला, पुष्पेन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं. संगठन को मजबूत करने के लिए दो संगठन सचिव संजीव शर्मा और अनिल कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद की कोरोना से मौत, 5 दिन पहले लोहिया में हुए थे भर्ती
गौरतलब हो की रविवार को पार्टी ने कई नई कमेटियों की घोषणा की थी. इनमें घोषणापत्र कमेटी, मैनिफेस्टो, पंचायत राज चुनाव, संपर्क समिति, सदस्यता, कम्युनिकेशन एडवाइजरी कमेटी आदि शामिल हैं.
अन्य खबरें
कानपुर: IMA चुनाव के सभी नामांकन वैध पाए गए, 12 सितंबर को रिजल्ट
केडीए में 1.5 करोड़ के डीजल घोटाले की पोल खुली, जानिए कैसे
कोरोना वैक्सीन का दूसरा ट्रायल, इस बार वॉलंटियर्स में कई डॉक्टर भी होंगे शामिल
कानपुर: कोरोना काल में चल रहा था हुक्का बार, FDA का छापा, लाइसेंस होगा रद्द