कानपुर: NEET और JEE परीक्षा रद्द करने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th Aug 2020, 9:03 PM IST
  • कानपुर में कांग्रेस ने NEET और JEE परीक्षा कराने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 
कांग्रेस का NEET और JEE परीक्षा ना कराने को लेकर प्रदर्शन.

कानपुर. NEET और JEE परीक्षा रद्द कराने को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य डाकघर के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने NEET और JEE परीक्षा रद्द करो, छात्रों के साथ जुल्म ज्यादती बंद करो, अभिभावकों के साथ न्याय करो जैसे नारे लगाए नारे लगाए. 

कानपुर: मानवेंद्र सिंह बने क्षेत्रीय BJP अध्यक्ष, दस लोकसभा सीट जीतने का तोहफा

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि अभिभावकों की बड़ी संख्या में परीक्षा ना कराने की मांग के बावजूद सरकार जबरन जेईई व एनईईटी की परीक्षा कराने पर अमादा है. कोरोना संक्रमण के चलते छात्र एवं अभिभावक भयभीत हैं. यातायात और होटल आदि की व्यवस्था सुचारु रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. 

बिकरू कांडः न्यायिक आयोग ने की मुठभेड़ स्थल की जांच, IG से पूछा कैसे की घेराबंदी

पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस छात्रों व अभिभावकों के साथ है. प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी डीएम को दिया. प्रदर्शनकारियों में शंकर दत्त मिश्रा, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, ग्रीन बाबु सोनकर, कमल शुक्ला बेबी, अमन सिंह गम्भीर, नौशाद आलम मंसूरी, गुलाब कोरी आदि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें