कानपुर में कोरोना से 5 लोगों की गई जान, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7881

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 9:10 AM IST
  • कानपुर में 93 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से गयी जान. कानपुर में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित हुए 197 लोग
Corona virus (file cum symbolic image)

कानपुर। कानपुर में कोरोना की चपेट में आए 5 लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई. इसमें 93 वर्षीय वृद्ध भी शामिल हैं जिनकी कोरोना के चलते मौत हुई है.

शुक्रवार को जांच में 197 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उधर, शहर के छह कोविड हॉस्पिटल से 47 संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को 200 का होम आइसोलेशन भी पूरा हुआ.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7881 हो गई हैं. इसमें से 259 की मौत हो चुकी है और 3047 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी कानपुर जिले में 4575 एक्टिव केस हैं.

सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मुताबिक कोरोना से तीन बुजुर्ग समेत पांच की मौत हुई है. इसमें मीरपुर कैंट निवासी 93 वर्षीय वयोवृद्ध कोरोना के संक्रमण के साथ सेप्सिस से पीडि़त थे.

इसी तरह आरके नगर के 76 वर्षीय और चकेरी के 73 वर्षीय बुजुर्ग, बर्रा गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति व आरके नगर के 42 वर्षीय युवक मधुमेह, हाइपरटेंशन से पीडि़त थे. इनमें से चार की मौत हैलट के कोविड हॉस्पिटल में हुई है जबकि एक ने कांशीराम चिकित्सालय में दम तोड़ दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें