कानपुर में कोरोना से एक दिन में 9 की मौत, सांसद के भाई, बहू सहित 184 नए रोगी
- यूपी के कानपुर में कोरोना जमकर कहर ढहा रहा है. कोरोना की चपेट में आने से एक दिन में महिला सहित 9 रोगियों की मौत हो गई. 184 नए कोरोना पोज़िटिव आने हड़कंप मच गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चिकित्सा विभाग लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. मंगलवार को कोरोना एक साथ महिला सहित 9 लोगों की जान लील गया. जिले में कोरोना पॉजिटीव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.जिसमें 184 नए रोगियों के साथ कुल संख्या 8970 हो गई है.साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 296 हो चुकी है.राहत की खबर यह है कि 4130 कोरोना रोगी जंग लड़कर स्वस्थ हो घर लौट चुके है.फिलहाल जिले में 4544 एक्टिव रोगी है.
सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतकों में सभी रोगी कई अन्य गम्भीर बिमारियों से भी पीड़ित थे.जिसके चलते उनकी मौत हुई है. फिलहाल जिले में कोरोना को कंट्रोल करने के निरंतर प्रयास जारी है.
अन्य खबरें
कानपुर में कुआं खुदाई के दौरान मलबा खिसकने से मजदूर की मौत
कानपुर मेट्रो रेल का 60 फीसदी काम पूरा, रखा गया पहला गर्डर
कानपुर में हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवक का शव, जांच में जुटी बिल्हौर पुलिस
कानपुर बिकरू कांड: विकास दुबे का साथी बाल गोविंद पकड़ा गया