क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस की कार्रवाई, फेसबुक पर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, कई खुलासे
- इस कार्रवाई में पुलिस ने हरियाणा के मेवात निवासी मोहम्मद इरफान को यशोदा नगर बाईपास से पकड़ा है. दरअसल, युवक पर फेसबुक पर दोस्ती कर युवकों को ब्लैकमेल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि वह ब्लैकमेलिंग की रकम लेने कानपुर आया था.

कानपुर. सोमवार को क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई तो अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने हरियाणा के मेवात निवासी मोहम्मद इरफान को यशोदा नगर बाईपास से पकड़ा है. दरअसल, युवक पर फेसबुक पर दोस्ती कर युवकों को ब्लैकमेल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि वह ब्लैकमेलिंग की रकम लेने कानपुर आया था. क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह के मुताबिक, नौबस्ता के हंसपुरम निवासी एक शख्स ने शिकायत दर्ज की थी. उसने अपनी शिकायत में कहा था कि फेसबुक पर प्रिया कुमारी नाम की महिला से उसकी दोस्ती हुई थी. जिसके बाद महिला ने युवक की अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवक ने 50 हजार रुपये देने की बात कह ब्लैकमेलर को मिलने की बात कही. लेकिन रुपये लेने आए मोहम्मद इरफान नामक शख्स को पुलिस ने दबोच लिया.
Hartalika Teej Vrat 2021: ये है हरतालिका तीज व्रत कथा, और उसका महत्व
आरोपी मोहम्मद इरफान ने बताया कि उसका एक गिरोह है. इस गिरोह में महिलाओं समेत पांच लोग शामिल हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिलाएं युवकों से अश्लील वीडियो कॉल कर उन्हें रिकार्ड कर लेती हैं. जबकि गिरोह के बाकी सदस्य ब्लैकमेल करते हैं. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि गैंग ने केरल निवासी शख्स के नाम पर फेक अकाउंट खुलवा रखा है, जिसमें शिकार हुए लोगों से रकम मंगवाते हैं.
अन्य खबरें
पंजाब में अपहरण के बाद हत्या कर बिहार भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार, कानपुर पुलिस ने दबोचा
कानपुर पुलिस लाइन में बरामदा गिरने से सिपाही की मौत के बाद चार जर्जर बैरकें खाली
कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा, पैर में लगी गोली
सड़क पर बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह की खैर नहीं, कानपुर पुलिस कसेगी नकेल