कानपुर: पत्नी की बेरहमी से पिटाई के बाद खुद थाने पहुंच गया हैवान पति

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th Aug 2020, 10:50 AM IST
  • कानपुर के बिल्हौर में गुस्से में आकर पति ने अपने पत्नी पर ताबड़तोड़ डंडे से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पति खुद पुलिस थाने पहुंचा और अपनी गिरफ्तारी दी. उसने पुलिस को घटना की जानकारी खुद दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

कानपुर.कानपुर के बिल्हौर में रविवार को एक युवक ने अपने पत्नी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक सीधे पुलिस स्टेशन परिसर पहुंच गया. उसने वहां अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. पुलिस ने वहां से डंडा बरामद किया.

आशा उर्फ मोहिनी (32) फतेहपुर की रहने वाली थी. आठ साल पहले बिल्हौर के बरैयनपुरवा गांव निवासी लक्ष्मण से शादी हुई थी. दंपति की साल की बेटी छवि है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. इसी विवाद को लेकर आशा ने बिल्हौर थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाई थी.

कानपुर के जंगल में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, 15 लाख का सामान बरामद, 4 अरेस्ट

अभी ये मामला कोर्ट में चल रहा है. मुकदमे के बाद आशा ससुराल में रहने लगी थी. कुछ दिन बाद वह फिर से गर्भवती हो गई. आशा ने गर्भपात होने पर पति और जेठ ललई के खिलाफ केस दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद उसके पति से संबंध और बिगड़ गए थे. लोगों ने बताया कि आशा ससुराल से अलग होकर अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहने लगी. किराया का मकान उसके ससुराल के ठीक सामने है.

कानपुर आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी अब 31 तक भर सकते हैं फार्म

रविवार की शाम आशा घर के बाहर खड़ी ही थी, उसी दौरान पति लक्ष्मण अपने किसी परिचित से बात कर रहा था. जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर आशा और उसके पति में बहस हो गई. पति लक्ष्मण गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बाद में पत्नी की मौत हो गई. बिल्हौर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें