आर्मी अफसर बनकर ठग बेच रहा था सोफा, खरीदा तो हो गया इतना बड़ा फ्रॉड

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 6:45 AM IST
  • कानपुर शहर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. जहां साइबर ठग ने सेना का जवान बनकर ओएलएक्स पर सोफा खरीदने के लिए भुगतान के बहाने क्यूआर कोड स्कैन कराके 87 हजार की रकम उड़ा दी.
आर्मी अफसर बनकर ठग बेच रहा था सोफा,

कानपुर. शहर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. जहां साइबर ठग ने सेना का जवान बनकर ओएलएक्स पर सोफा खरीदने के लिए भुगतान के बहाने क्यूआर कोड स्कैन कराके महिला के खाते से 87 हजार की रकम उड़ा दी. शहर में सेना का जवान बनकर ठगी करने वाला गिरोह अभी भी सक्रिय है और काफी शातिर दिमाग से लोगों को ठगने का काम कर रहा है. हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 

इस शातिर साइबर ठग सेना का जवान बनकर ओएलएक्स पर सोफा खरीदने के लिए भुगतान के बहाने क्यूआर कोड स्कैन कराके 87 हजार की रकम हजम कर गया है. मामला गोविंद नगर का है, जहां के रतनलाल नगर की रहने वाली और एक कपड़ा दुकानदार की पत्नी पायल के साथ ये ठगी आंजाम दी गई है. वो बताती हैं कि उन्होंने अपना सोफा बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था. इसे लेकर उनके पास एक कॉल आई. बात करने वाले ने खुद को सीआइएसएफ में कांस्टेबल श्रीकांत बताया. 

को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाला: आरोपी हीरालाल यादव को हाइकोर्ट से राहत नहीं

पायल आगे बताती हैं कि 39 हजार रुपये में मामला तय होने पर भुगतान के लिए श्रीकांत ने उन्हें क्यूआरकोड भेजा, जिसे स्कैन करने के बाद उनके खाते से दस बार में 87 हजार की नकदी निकाल ली गई. वहीं इस मामले की जानकारी होने पर उन्होंने शातिर के खिलाफ गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और साइबर ठग की तलाश कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें