कानपुर: ओएफसी फैक्ट्री के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला, जांच शुरू

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 2:29 PM IST
  • कानपुर के अर्मापुर में स्थित एक ओएफसी फैक्ट्री के कर्मचारी का शव फैक्ट्री में फंदे से लटका मिला. बुधवार को कर्मचारी काम खत्म करने के बाद अपने घर नहीं गया था. गुरुवार को फैक्ट्री पहुंचे कर्मचारियों ने शव को फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है.
ओडीएस कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला. ( सांकेतिक फोटो )

कानपुर: कानपुर के अर्मापुर में कालपी रोड पर स्थित ओएफसी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी ने फैक्ट्री में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह कर्मचारी का शव फैक्ट्री के अंदर फंदे से लटकता मिला. फैक्ट्री कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची अर्मापुर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर जा रही है.

शहर के अर्मापुर स्टेट के टाइप-1 निवासी 55 बर्षीय रोज अली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्य करता था. उनके परिवार में परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं. बुधवार को भी रोजाना की तरह रोज अली ने ड्यूटी की. ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी कर्मचारियों की घर चले गए, लेकिन वह फैक्ट्री में ही रुक गया. गुरुवार की सुबह जब कर्मचारी दोबारा फैक्ट्री पहुंचे, तो रोज अली का शव फंदे से लटकता मिला. शव को देखकर कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अधिकारियों को सूचना दी.

कानपुर : गुजैनी बाईपास पर बनेगा रैंप, मिलेगी जाम से निजात

फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर अर्मापुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इंस्पेक्टर अजीत वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन कोई सुसाइड नोट न मिलने के कारण पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में किसी खुलासे पहुंचा जा सकता है.

अब भेड़-बकरियों का बनेगा आधार कार्ड, हर एक का यूनिक नंबर, बीमा भी होगा

एलडीए का अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा, 6 फरवरी से शुरू होगा ध्वस्तीकरण

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें