केडीए के इस योजना से कानपुर में मनचाहा फ्लैट खरीदने का सपना होगा पूरा, ऐसे करें आवेदन

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 1:33 PM IST
  • कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने 1 फरवरी से पहले आओ, पहले पाओ योजना शुरू किया है. इसके तहत केडीए 11.53 से 61.96 लाख तक के फ्लैट बेच रहा है. यह योजना 31 मार्च, 2021 तक चलेगी.
इंतजार खत्म, कानपुर की सिग्नेचर सिटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू

कानपुर. कानपुर में सस्ता और मनचाहा फ्लैट खरीदने का सपना अब कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) पूरा करेगा. केडीए 1 फरवरी से पहले आओ, पहले पाओ योजना शुरू कर दिया है. पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत केडीए 11.53 से 61.96 लाख तक के फ्लैट बेच रहा है. अगर आप भी कानपुर में इस तरह के फ्लैट लेने चाहते हैं तो आप इस योजना का लाभ 31 मार्च, 2021 तक उठा सकते हैं. 

कानपुर में मनचाहे फ्लैट के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक की प्राधिकरण परिसर स्थित बैंक शाखा में फ्लैट के लिए आवेदन 1 फरवरी से शुरू हो गया है. फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन पुस्तिका आप 31 मार्च, 2021 तक खरीद सकते हैं. आवेदन पत्र में तय रजिस्ट्रेशन फीस के साथ आवेदन प्राधिकरण में जमा होगा.

एक ही व्यक्ति को तीन बार मारा, 30 की उम्र में वृद्ध पेंशन भी लगवाई, जानें मामला

इस योजना के तहत आपको सबसे सस्ता फ्लैट शताब्दी नगर सुलभ आवास टाइप-2 (हिमगिरी, नीलगिरी, सरस्वती) में मिलेगा. यहां स्थित ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 14.24 लाख रुपये बताई जा रही है वहीं, अन्य तलों पर स्थित फ्लैट की कीमत 11.53 लाख रुपये है. इन सभी फ्लैटों में दो बेडरूम, एक किचन, लैट्रिन-बाथरूम की व्यवस्था है. 

यूपी: पाला पड़ने से फसलों को हो सकता है नुकसान, मौसम विभाग ने जताई आशंका

केडीए ने बताया कि रामगंगा इन्क्लेव, शताब्दी नगर में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट की कीमत 18.20 लाख रुपये है और अन्य तलों पर स्थित फ्लैट की कीमत 17.50 लाख रुपये तय की गई है. बताया गया है कि इन फ्लैटों में दो बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन, दो टायलेट और एक बालकनी है. 

गैंगस्टर विकास दुबे के साथी अमर दुबे के एनकाउंटर को मजिस्ट्रेट जांच में क्लीनचिट

कानपुर में सबसे महंगा फ्लैट विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रींस क्षेत्र में मिलेगा. यहां पर टू-बीएचके और थ्री-बीएचके फ्लैट है. टू-बीएचके फ्लैट की कीमत 49.70 लाख रूपये है और थ्री-बीएचके फ्लैट की कीमत 61.96 लाख रुपये है. कल्याणपुर - बिठूर मार्ग स्थित केडीए हाइट्स क्षेत्र में टू-बीएचके फ्लैट की कीमत 34.90 लाख रूपये तय की गई है और थ्री-बीएचके फ्लैट 50.38 लाख रूपये में बिक रहा है. 

एक फरवरी से फिर बहाल होगी ई- कैटरिंग सेवा, रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

मैनावती मार्ग स्थित केडीए ग्रींस, शताब्दी नगर फेस-2, जवाहरपुरम सेक्टर-6, 13, शताब्दी नगर स्थित केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर सुलभ आवास टाइप-1 हिमालय क्षेत्र में फ्लैटों की कीमत 18.62 लाख से 22.54 लाख रुपये तक के बीच तय की गई है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें