कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की स्वप्निल वरुण जीतीं, सपा की हार

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 4:00 PM IST
  • कानपुर में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की प्रत्याशी स्वप्निल वरुण ने सपा के उम्मीदवार राजा दिवाकर को हराया है.
कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की स्वप्निल वरुण जीतीं, सपा के राजा दिवाकर हारे

कानपुर. प्रदेश के 53 जिलो में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में कानपुर में भी मतदान हुआ. इस वोटिंग के आज ही नतीजे आ गए जिसमें प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की प्रत्याशी स्वप्निल वरुण को जीत मिली है. स्वप्निल वरुण यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं स्व. कमलरानी वरुण की बेटी हैं जिनका उन्हें फायदा भी हुआ.

उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजा दिवाकर को 25 वोटों से हराया है. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के हिस्से में 5 वोट हैं, जबकि 2 वोट अवैध घोषित हुए. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज शनिवार को कानपुर सहित 52 जिलों में वोटिंग हुई है.

 कानपुर की इस सीट का मुकाबला दिलचस्प रहा सपा के इस सीट पर सभी पार्टियों से ज्यादा सदस्य थे लेकिन फिर भी सपा अपना जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बना सकी.

अखिलेश यादव की चेतावनी सपा सरकार बनने पर दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

कानपुर में हुए इस चुनाव में 32 जिला पंचायत सदस्य थे, जिसमें से बीजेपी के 9 और सपा के 11 सदस्य थे. वहीं बसपा के 5, निर्दलीय 6 और एक निषाद पार्टी का सदस्य था.  मतगणना के बाद पता चला कि सपा को अपने सदस्यों का भी वोट नहीं मिला. 11 में से छह सदस्यों ने क्रास वोटिंग की और भाजपा के साथ खड़े हो गए. वहीं इस चुनाव में बसपा ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.

मां के सपनों को पूरा करूंगी- स्वप्निल वरुण

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा कि मां कमलरानी वरुण के सपनों को पूरा करूंगी. उनके अधूरे विकास कार्यों को आगे ले जाऊंगी और उनका सपना था कि विकास के मामले में कानपुर प्रदेश में टॉप पर रहे. उसे आगे ले जाने की कोशिश करूंगी.

सदस्यों की खरीद फरोख्त हुए- राजू दिवाकर

निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के राजू दिवाकर ने मतगणना शुरू होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली थी. उन्होंने कहा कि सदस्यों की खरीद फरोख्त हुई जिसमें धनबल, बाहुबल के आगे लोकतंत्र की हार हुई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें