चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे
- मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा किए गए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शोध के अनुसार अधिक आईक्यू वाले बच्चे सफलता के क्षेत्र में आगे ही नहीं बल्कि अपराध की दुनिया में भी आगे बढ़े रहे हैं.

कानपुर. मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा किए गए आंकड़े बेहद चौंकाने वाले है. शोध के अनुसार अधिक आईक्यू वाले बच्चे सफलता के क्षेत्र में आगे ही नहीं बल्कि अपराध की दुनिया में भी आगे हैं. मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा किए गए शोध में इसका खुलासा किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह के बच्चों का मानसिक विकास तेजी से हो रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह सकरात्मक दिशा में रहता तो परिणाम बेहतर आते, लेकिन बच्चों में नकारात्मकता आने से उनमें अपराध बढ़ गया है.
मनोविज्ञान केंद्र किशोरों में मनोविज्ञान के स्तर पर हो रहे बदलाव पर अध्ययन कर रहा है. ऐसे बच्चे, जिन्हें जले में रखा जाता हैं, उनका टेस्ट कराया जाता है. इससे बच्चे के मानसिक स्तर के बारे में पता चल पाता है. साथ ही ये भी पता करने की कोशिश रहती है कि बच्चे का मानसिक उम्र शारीरिक उम्र से कम है या ज्यादा या दोनों की बराबर है.
राजधानी का पहला वेयर हाउस सरोजनीनगर के भउकापुर में बनेगा
पिछले दस महीने में इन बच्चों में जो टेस्ट किया गया था पता चला कि ज्यादातर बच्चों की मानसिक उम्र शारीरिक उम्र से ज्यादा है. इसमें ऐसे कई बच्चे है जिन्हें पता है कि वह जो अपराध कर रहे हैं, उसका नतीजा क्या हो सकता है. बावजूद इसके यह बच्चे अपराध की दुनिया में आगे बढ़े.
कोहरे में बस हादसे रोकने के लिए यूपी परिवहन विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानें
साथ ही इस रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्यादातर बच्चों ने किसी के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया हैं. ये बच्चे व्यस्कों के साथ मिलकर अपराध किए हैं. एक अनुमान के मुताबिक, अपराध के कुल मामलों में 85 फीसदी से ज्यादा बच्चे अधिक आईक्यू वाले थे.
अन्य खबरें
कानपुर: कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी, बारिश के बाद ठंड से कंपकंपाए लोग
कानपुर: दो साल पहले चोरी हुई गाड़ी को दौड़ा रहे थे इंस्पेक्टर साहब, फोन ने पकड़वाया
कानपुर सर्राफा बाजार में कभी तेज तो कभी सस्ता हुआ सोना व चांदी
कानपुर : पांच जनवरी को छह सेंटरों पर होगा वैक्सीन लगाने का ड्राई रन