कानपुर: ई बस चालकों का होगा प्रशिक्षण और फिटनेस टेस्ट, रोडवेज प्रबंधन का आदेश

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 5:18 PM IST
  • कानपुर शहर में ई बसों से हुए हादसों को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए नए आदेश जारी किए हैं. जिनमें अब फेल चालक सात दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे चालकों को परीक्षा भी पास करनी होगी. प्रबंधन ने फिटनेस में फेल हुए चालकों को हेल्थ चेकअप कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
फाइल फोटो

कानपुर: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में बीते कुछ महीने में ई बस से दो बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं. इन सड़क हादसों में जान और माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है. इसके बाद अब जाकर रोडवेज प्रबंधन ने सख्त रवैया अपनाया है. रोडवेज प्रबंधन ने नए आदेश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अब फेल चालक सात दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे और इसके बाद उन्हें उसकी परीक्षा भी पास करनी होंगी. यही नहीं प्रबंधन ने फिटनेस में फेल हुए चालकों का हेल्थ चेकअप कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

चालकों को इन दोनों चीजों में फिट होने के बाद ही बसें चलाने की अनुमति दी जाएगी. ई बसों का संचालन करने वाली तीर्थांकर और पीएमआई कंपनी को रोडवेज प्रबंधन ने अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया है. वहीं रोडवेज ई बस सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि बस चालकों को 28 से प्रशिक्षण देने के पत्र पहले ही भेजे जा चुके हैं. प्रबंधक डीवी सिंह ने ये भी बताया कि यह चालकों को यह नोटिस आखिरी बार दिया गया है. इसके अलावा अगर संचालन करने वाली कंपनी ने इन निर्देशों का पालन नही किया तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा.

Kanpur Flights: कानपुर एयरपोर्ट से सभी शहरों की फ्लाइट कैंसिल, 3 दिन नहीं उड़ेगा एक भी विमान

वहीं ई बसों का संचालन करने वाली तीर्थांकर और पीएमआई कंपनी ने भी चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा ट्रेनिंग में ना आने वाले चालकों को सेवा से मुक्त भी कर दिया जाएगा. आपको याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में ही टाटमिल चौराहे पर बाबूपुरवा पुल से घंटा की ओर जाने वाले मार्ग पर इस बाबूपुरवा पुल से उतर ही रोडवेज की ई बस अनियंत्रित होकर टेंपो में टक्कर मारकर राहगीरों को कुचलते हुए डिवाइडर से जा टकराई थी। हादसे में टेंपो सवार और राहगीरों में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें