कानपुर का चर्चित संजीत यादव मर्डर केस , CBI ने टेकओवर कर शुरू की जांच

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 10:47 AM IST
  • कानपुर शहर का चर्चित संजीत यादव अपहरण व हत्या केस में अब 15 माह 11 दिन बाद सीबीआई सक्रिय हो गई है. सीबीआई ने केस टेकओवर करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि संजीत का 22 जून 2020 को अपहरण हुआ था. इसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि 26 जून को दोस्तों ने संजीत की हत्या कर दी थी.
संजीत यादव अपहरण व हत्या केस में सीबीआई सक्रिय. संजीत यादव की फोटो.

कानपुर. कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के चर्चित लैब टैक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण व मर्डर केस की जांच अब CBI के हाथ में हैं. सीबीआई ने सोमवार को लखनऊ में स्पेशल क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला 15 महीना 11 दिन पुराना है, जिसकी जांच में सीबीआई सक्रिय हो गई है. कानपुर के बर्रा निवासी संजीत यादव का 22 जून 2020 क दोस्तों ने अपहरण किया था. चार दिन बाद 26 जून को उसकी हत्या कर पांडु नदी में शव फेंक दी गई थी. इस बात का खुलासा पुलिस जांच में हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. लेकिन पुलिस संजीत का शव बरामद नहीं कर सकी. अब सीबीआई पर संजीत यादव के शव को ढूंढने की जिम्मेदारी है.

इस मामले में शासन ने पूर्व एसएसपी दिनेश कुमार पी का तबालदा कर दिया था और एडिश्नल एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता, पूर्व सीओ गोविंद नगर मनोज गुप्ता सहित पूर्व इंस्पेक्टर बर्रा रणजीत राय और चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबति भी किया गया था. अब सीबीआई नए सिरे से केस मामले की पड़ताल करेगी. सबूतों को फिर से रिव्यू किया जाएगा. साथ जो पुलिसकर्मा इस केस में शामिल थे उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

नौ साल पहले फेल हुए साढ़े पांच हजार छात्रों के डिग्री का सपना होगा पूरा, अब दे सकेंगे विशेष बैक पेपर

संजीत यादव के परिजन

पुलिस जांच में अबतक का खुलासा- पुलिस ने खुलासा किया कि 24 जुलाई को कुलदीप, रामजी शुक्ला, ज्ञानेंद्र यादव, नीलू, सिम्मी, चीता, सीमा और कृष्णा कुमार को जेल भेजा गया. सबूत के आधार पर कबूलनामा , सीडीआर रिपोर्ट और फॉरेंसिंक रिपोर्ट में गोविंद नगर फ्लैट में खून के निशान, रस्सी जैसी चीजें बरामद की. लेकिन पुलिस केस में अहम सबूत जैसे संजीत का फोन, ड्यूटी बैग, फिरौती की बैग, फिरोती की बैग में रखा गया फोन और संजीत का गला घोंटकर हत्या करने वाली रस्सी, में से कुछ भी बरामद नहीं कर सकी. अब आगे की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. बता दें कि संजीत के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की थी.

दावा: मोबाइल टावर का रेडिएशन शरीर के लिए नहीं है हानिकारक

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें