कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
- कानपुर सर्राफा बाजार में दो अक्टूबर को सोना और चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चहरे खिल गये हैं. दो अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गए जबकि चांदी के रेट में भी कमी आई है. कानपुर में सोने चांदी के भाव में दो अक्टूबर को दर्ज हुई कमी
_1601532383188_1601532416116_1601622774242.jpeg)
सोना-चांदी की डिमांड घटने से कानपुर सर्राफा बाजार में सोना के भाव दोबारा से गिर गए हैं. दो अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट में भी कमी आई हैं.
कानपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 250 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 53420 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो कमी दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53420 रुपये तोला पर खुला. चांदी 60700 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 250 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 48950 रुपये हो गई है. वहीं गिरी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में खलबली मची हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 26 से 32 रुपये - 30 से 36 रुपये
फूल गोभी - 11 से 16 रुपये - 15 से 18 रुपये
पत्ता गोभी - 9 से 12 रुपये - 11 से 15 रुपये
भिंडी - 11 से 16 रुपये - 15 से 19 रुपये
आलू – 20 से 25 रुपये - 25 से 30 रुपये
प्याज – 9 से 13 रुपये - 14 से 18 रुपये
अन्य खबरें
कानपुर:GSVM मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डाॅ शालिनी का इस्तीफा, उपचुनाव लड़ने की तैयारी
कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने ‘मोटर पॉलिसी ए पर्सपेक्टिव’ पुस्तक का किया विमोचन
CSJMU कुलपति का टारगेट-'विद्यादान माह' में इस हफ्ते 400 लेक्चर अपलोड करें शिक्षक
कानपुरः ऑनलाइन क्लासेज पर UPTTI का कड़ा रूख, बोले- बिना एग्जाम के नहीं किया जाएगा पास