कानपुर सर्राफा बाजार में कभी रही कीमतें स्थिर तो कभी चाल हुई तेज
- सहालग सीजन के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

कानपुर. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगा. मगर उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते तीन मई को 24 कैरट सोने की कीमत 49570 रही जबकि चांदी 67500 पर खुली. इसी तरह चार मई को 49770 सोना तथा 67500 चांदी रही. पांच मई को सोना 49980 चांदी 70000 पर आकर रुक गई. छह मई को सोने में उछाल आया और सोना 49630 तथा उछाल के साथ चांदी 69700 रुपए हो गई. सात मई को सोना 49740 चांदी 69900 रही जबकि आठ मई शनिवार को सोना 49950 तथा चांदी 71600 पर रुक गई.
तीन मई को 22 कैरट सोने की कीमत 45370 रही. इसी तरह चार मई को 45570 सोना, पांच मई को सोना 45780 पर आकर रुक गई. छह मई को सोने में उछाल आया और सोना 45490, सात मई को सोना 45600 रही जबकि आठ मई शनिवार को सोना 45910 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार सहालग उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
हैलेट में कोविड की तीसरी लहर के इंतजाम शुरू, बाल रोग विभाग में हो रही ये तैयारी
कानपुर में ईद की खरीदारी के लिए तय होगा वक्त, लेकिन ये होगी शर्त
कानपुर: मरीजों से एडवांस फीस और ज्यादा रुपए लेने वाले अस्पताल को डीएम की चेतावनी
कानपुर IIT के वेंटिलेटर की बढ़ी डिमांड, दिल्ली सरकार ने मंगाए 500 वेंटिलेटर