IPL 2022 में मेजबान बनेगा कानपुर स्टेडियम, लखनऊ टीम का बनेगा दूसरा होम ग्राउंड

Smart News Team, Last updated: Sat, 27th Nov 2021, 6:49 PM IST
  • कई सालों के बाद कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम एक बार फिर आईपीएल की मेजबानी को तैयार है. इस बार लखनऊ की नई IPL टीम का यह इकाना स्टेडियम के बाद दूसरा होमग्राउंड होगा.
फोटो- कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम

कानपुर. आईपीएल 2022 में मेजबानी के लिए कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम पूरी तरह तैयार है. इस बार कानपुर का स्टेडियम संजीव गोयनका के आरएसपीजी ग्रुप का दूसरा होम ग्राउंड होगा. पहला होम ग्राउंड राजधानी का इकाना स्टेडियम रहेगा. ऐसे में यूपी के दोनों ग्राउंड ही इस बार आईपीएल के लिए मेजबानी करेंगे. यूपीसीए डायरेक्टर रियासत अली ने इस खबर की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम आईपीएल मैचों में मेजबानी कर चुका है. ग्रीनपार्क में साल 2016 और साल 2017 में चार मैचों को होस्ट किया गया था. हालांकि, उस समय यूपी की कोई घरेलु टीम नहीं थी और गुजरात लायंस ने कानपुर स्टेडियम को सेकेंड होम ग्राउंड बनाया था लेकिन अब टीम का आईपीएल में नहीं है जिस वजह से कानपुर के ग्रीनपार्क में भी मैचों की मेजबानी बंद हो गई. अब सालों बाद ये फिर शुरू होने जा रही है.

मैच में गुटखा चबाते वायरल हुए कानपुर के शोभित पांडे की अधूरी रह गई एक तमन्ना, जानें

कानपुर मीडिया सेंटर पहुंचे यूपीसीए डायरेक्टर रियासत अली ने बताया कि चल रहे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल मैच बीसीसीआई की रोटेशन पॉलिसी के अनुसार ही मिलेगा लेकिन हमारी प्लानिंग है कि अगले आईपीएल में यहां कुछ मैच खिलाएं जाएं. रियासत अली ने कहा कि ग्रीनपार्क यूपी का मेन क्रिकेट स्टेडियम है, ऐसे में प्लानिंग है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम के साथ-साथ ग्रीनपार्क में भी मैच कराए जाएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें