कानपुर GSVM कॉलेज में 30 बच्चों ने एक साथ किया क्लास बंक, पहले 112 बच्चों हुए थे कक्षा से गायब

Somya Sri, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 2:32 PM IST
  • कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 30 छात्रों का एक साथ क्लास बंक करने की खबर है. एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी फिजियोलॉजी विषय के क्लास से गायब रहे. इससे पहले एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के 112 विद्यार्थी फिजियोलॉजी विषय से गायब मिले थे.
कानपुर GSVM कॉलेज में 30 बच्चों ने एक साथ किया क्लास बंक, पहले 112 बच्चों हुए थे कक्षा से गायब (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 30 छात्रों का एक साथ क्लास बंक करने की खबर है. एमबीबीएस के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी फिजियोलॉजी विषय के क्लास से गायब रहे. फिजियोलॉजी विषय के क्लास से 30 विद्यार्थी एक साथ क्लास से नदारद रहे. इससे पहले एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के 112 विद्यार्थी फिजियोलॉजी विषय से गायब मिले थे.

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि जब वह क्लास में पहुंचे तो पाया कि 30 छात्र कक्षा में नहीं है. सभी छात्र एक साथ क्लास बंक कर बाहर चले गए. उन्होंने बताया कि इससे पहले 112 छात्र कक्षा से गायब मिले थे. उन्होंने कहा कि अब प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. जिसमें इन सभी छात्रों पर कार्रवाई होगी.

जाजमऊ के राजा ययाति के किले से अवैध कब्जा हटाने की तैयारी, पुलिस आयुक्त ने पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र

बता दें कि करीब डेढ़ साल से कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सभी कॉलेजे और स्कूल बंद थे. अब कोरोना वायरस के केसे में कमी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज खोल दी है. हालांकि इतने सालों बाद भी विद्यार्थी कॉलेज जाने के लिए इच्छुक नहीं दिख रहे हैं. यही वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे कक्षा से गायब मिल रहें हैं. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 112 विद्यार्थियों के कक्षा से गायब होने की खबर सामने आई थी और अब एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के 30 विद्यार्थियों के क्लास बंक की खबर सामने आई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें