Video: हनुमान मंदिर के गेट पर लगी हथकड़ी, भगवान के साथ ऐसा सलूक सोशल मीडिया पर वायरल

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 11:35 AM IST
  • कानपुर में पुलिस स्टेशन के परिसर में बने हनुमान मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगे होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि भगवान के साथ ऐसा सलूक क्यों? क्यों मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगाई गई है.
कानपुर के हरबंल मोहाल थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर के गेट पर लगी हथकड़ी.( फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट )

कानपुर. आमतौर पर आप लोगों ने देखा होगा कि जब व्यक्ति कोई अपराध करता है तो पुलिस उसे हथकड़ी पहनाकर ले जाती है, लेकिन कानपुर के हरबंल मोहाल थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगे रहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद से लोगों में चर्चा होने लगी कि भगवान के साथ ऐसा सलूक क्यों हो रहा है. भगवान के घर( यानि मंदिर ) के गेट पर पुलिस को हथकड़ी लगानी पड़ी. जानकारी के अनुसार, थाना परिसर में बने मंदिर में पुलिसकर्मियों के अलावा आसपास के लोग भी पूजा करने के लिए आते है. हिन्दुस्तान समार्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

कानपुर और इसके आसपास क्षेत्र में सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में बताया गया कि कानपुर के हरबंल मोहाल थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर के गेट पर पुलिस हथकड़ी लगा दी. इस घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगी. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जाने लगी. वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है. लोगों में अब बात की बहस भी हो रही है कि भगवान ने ऐसा कौन सा अपराध किया होगा, जिसके लिये मंदिर के गेट पर हथकड़ी को लगाया गया.

यूपी: फौजी के घर घुसे बदमाशों ने पत्नी और उसके तीन बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला

हरबंल मोहाल थाना के इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने कहा कि उन्होंने जब मंदिर को देखा तो वहां हथकड़ी नहीं लगी थी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, हो सकता है किसी ने जानबूझकर शरारत की हो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें