HBTU का दूसरा दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी शामिल
- कानपुर में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह का आयोजन कैंपस में किया जाएगा.

कानपुर. कानपुर में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को अब कैंपस में ही होगा. इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल शामिल होंगी. एचबीटीयू प्रशासन दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारी ऑनलाइन कर रहा था लेकिन विश्वविद्यालय ने अपने फैसले को बदल दिया है. अब दीक्षांत समारोह कैंपस में होगा. कैंपस के ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन होना है इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही है.
एचबीटीयू कुलसचिव नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बीटेक, एमसीए और एमटेक छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिन्हें 29 जनवरी को डिग्रियां मिलेंगी. मेडल लिस्ट जारी कर दिया गया है. 29 जनवरी को होने वाला दूसरा दीक्षांत समारोह में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शुभम कुमार सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा. शुभम कुमार सिंह ने 89.10 प्रतिशत के साथ बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की है.
कानपुर नगर निगम ने 33 करोड़ रुपये बकाया नहीं दिए, EESL ने लाइट लगाने से किया मना
इसके अलावा 460 बीटेक, 52 एमसीए और 67 एमटेक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. 35 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. मेडल लिस्ट में तीन एमसीए के छात्रों के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले एचबीटीयू ने इससे पहले अगस्त 2019 को पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था. इसमें 100 छात्रों को डिग्रियां दी गई थी. इसमें बीटेक के नहीं, बल्कि एमटेक और एमसीए के छात्रों को डिग्री दी गई थी.
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, क्या है आज का मंडी भाव
यह पहला मौका है जब बीटेक के छात्रों को डिग्रियां मिलेंगी. साल 2016 से पहले एचबीटीआई था मतलब एक तकनीकी संस्थान था. साल 2016 के सितंबर में यूपी सरकार ने इसे यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया था. साल 2017 में बीटेक कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र यूनिवर्सिटी के पहले बैच बन गए है. 29 जनवरी को इस बैच के छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी.
अन्य खबरें
कानपुर: HBTU के सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा का शेड्यूल जारी, छात्र कर रहे विरोध
HBTU में छात्रों को मिल रही जॉब्स, जियो और टीसीएस ने दिया 7 लाख का शानदार पैकेज
कानपुर HBTU में पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद सिर्फ 34 फीसदी छात्रों ने लिया दाखिला
HBTU में पहले राउंड के एडमिशन बंद, 26 अक्टूबर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू