Kanpur I-T Raid- सर्राफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की नकदी मिली
- उत्तर प्रदेश के कानपुर में इनकम टैक्स टीम की छापेमारी का सिलसिला तेज हो गया है. इस बार आईटी अधिकारियों ने कानपुर में मशहूर ज्वेलर्स सर्राफा कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के यहां छापेमारी की है जिसमें करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं. कारोबारी इसका हिसाब भी नहीं दे पा रहा है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले इनकम टैक्स को टीम एक्शन मोड में आ गई है. छापेमारी का सिलसिला जोरों पर है. कई बड़े कारोबारियों के पास करोड़ो की अघोषित नकदी का पर्दाफाश हुआ है. जिसमें कानपुर का नाम सबसे उपर है. इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब आईटी की टीम ने सोना-चांदी के मशहूर ज्वेलर्स के यहां धाबा बोल दिया. कानपुर के सर्राफा कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के यहां इनकम टैक्स के अधिकारी छापा मारने पहुंचे. यहां पिछले 24 घंटे से इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है टीम को करोड़ों की नकदी मिली है, लेकिन कारोबारी इसका हिसाब नहीं दे पा रहा है कि उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में केश कहां से आया.
जानकारी अनुसार इनकम टैक्स टीम ने कानपुर के राजेंद्र अग्रवाल के स्वरूप नगर और सिविल लाइन स्थित घर और बिरहाना रोड स्थित सोना-चांदी नाम से मशहूर शोरूम पर छापेमारी की. टीम को करोड़ों की अघोषित नकदी मिली जिसका लेखा जोखा मांगने पर राजेद्र अग्रवाल इस नकदी के बारे में यह सही से जवाब नहीं दे रहे हैं. खबरों के अनुसार पिछले 24 घंटे से इनकम टैक्स की टीम राजेद्र अग्रवाल के स्थानों पर छापेमारी कर रही है. अब देखना यह होगा कि इस कारोबारी के पास करोड़ों नकदी कहां से आई और ज्वेलर का किसी अन्य कारोबारी से कोई कनेक्शन तो नहीं.
कानपुर: चेकिंग के दौरान मिला 7 करोड़ कैश, तीनों गाड़ियों का पता लगाने में जुटी पुलिस
कहां-कहां हुई छापेमारी
इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापेमारी का यह सिलसिला सबसे पहले कानपुर के चर्चित इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से शुरू हुआ था. इस कई दिनों की करवाई में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और कई किलो सोना चांदी बरामद हुआ था. इसके बाद वाराणसी में आयकर विभाग की टीम ने कई आभूषण कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. जिसमें कारोबारियों पर आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से लाखों-करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन का आरोप लगा. वहीं, आगरा में भी बीते महीने में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शू एक्सपोर्टर्स विजय आहूजा और मानसी चंद्रा की जूता फैक्ट्री पर छापा मारा था जिसमें कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे.
अन्य खबरें
सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण सबसे अमीर प्रत्याशी, जानें कितनी है संपत्ति
भोपाल BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को WhatsApp पर आए अश्लील वीडियो कॉल और मैसेज, FIR
Valentine Week: लखनऊ में होंगी 10 हजार शादियां, रोज डे पर गुलजार हुआ बाजार
छत्तीसगढ़: शख्स ने आधार कार्ड स्टाइल में छपवाया शादी का कार्ड, देख चकरा जाएगा सिर