IAS इफ्तखारुद्दीन वायरल वीडियो मामले की जांच तेज, ADG बंगले में 4 लोगों से पूछताछ शुरू

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 5:39 PM IST
  • कानपुर के IAS मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो मामले में SIT ने जांच तेज कर दिया है. जिसके सिलसिले में एसआईटी टीम ने एडीजी के बंगले पर चार लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया है. जिसमें IAS इफ्तखारुद्दीन वायरल का ड्राइवर, UPFC में स्टेनो, स्टेनो तत्कालीन मंडलायुक्त और हाफिज का काम करने वाले मोहम्मद अशरफ से पूछताछ किया जा रहा है.
IAS इफ्तखारुद्दीन वायरल वीडियो मामले की जांच तेज, ADG बंगले में 4 लोगों से पूछताछ शुरू

कानपुर. कानपुर IAS इफ्तेखारुद्दीन के वायरल वीडियो के मामले में एसआईटी टीम ने जांच तेज कर दिया है. एसआईटी टीम ने वीडियो में दिख रहे लोगों की चिन्हित कर पूछताछ शुरू कर दिया है. मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन वायरल वीडियो केस में एसआईटी की टीम आज एडीजी के आवास में चिन्हित किए हुए लोगों से पूछताछ कर रही है. जिसमें आईएएस इफ्तेखारुद्दीन के ड्राइवर सलाउद्दीन, यूपीएफसी में स्टेनो मारूफ, स्टेनो तत्कालीन मंडलायुक्त असगर और मंजर से पूछताछ किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे हाफिज का काम करने वाले मोहम्मद अशरफ से भी पूछताछ किया जा रहा है. 

इतना ही नहीं एसआईटी की टीम को रविवार को आईएएस इफ्तेखारुद्दीन से जुड़े हुए और 27 वीडियो मिले है. जिसके बाद वीडियो की संख्या बढ़कर 77 हो गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि आईएएस इफ्तेखारुद्दीन से जुड़े मिले 9 वीडियो में धार्मिक कट्टरता के सबूत मिले है. जिसकी जांच एसआईटी टीम कर रही है. इसके साथ ही एसआईटी टीम वीडियो की स्क्रिप्ट भी तैयार कर रही है. जिसके आधार पर ही वीडियो में दिख रहे लोगों से पूछताछ किया जा सके. 

कानपुर IAS इफ्तिखारउद्दीन मामले में SIT को मिले और 27 वीडियो, धार्मिक कट्टरता के सबूत-सूत्र

वहीं इससे पहले आईएएस इफ्तेखारुद्दीन से संबंधित 60 वीडियो मील थे. जिसमे आईएएस तकरीर देते या सुनते आ रहे है. साथ ही ये सभी वीडियो उनके मंडलायुक्त के पद पर रहते हुए उनके सरकारी आवास पर बनाई गई है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी वीडियो आधे से लेकर 5-10 सेकण्ड तक की है. जिसे सुनकर एसआईटी टीम एक-एक शब्द नोट कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें