कानपुर पीयूष जैन IT रेड: 25 बक्सों में भरकर ले जाया जाएगा बरामद 150 करोड़ रुपये

कानपुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर छापा मारने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर रेड मारा था. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने करीब 150 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. इन रुपयों के गिनती के लिए नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई थी. अब खबर आ रही है कि बरामद किए गए इतने बड़े रकम को ले जाने के लिए डीजीजीआई यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस टीम मुंबई और गुजरात विंग ने 25 बक्से मंगवाए हैं. इन बक्सों में रुपये भर कर ले जाएगा. ये कार्रवाई आज यानी शुक्रवार की सुबह से ही जारी है. इस दौरान पीयूष जैन के ठिकानों के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है.
कौन है पीयूष जैन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष जैन कानपुर के एक बड़े इत्र कारोबारी हैं. वहीं पीयूष जैन के माता-पिता समाजवादी पार्टी के नेता हैं और इन्होंने ही हाल ही सपा परफ्यूम भी लान्च किया था. इससे पहले समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग वाराणसी टीम ने छापेमारी की थी. वहीं पीयूष जैन के कानपुर शहर के जूही थाना स्थित आनंदपुरी में आवास पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है. साथ ही उनके कन्नौज के स्थित ठिकानों पर भी रेड पड़ा है.
यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी. सपा नेता जैनेंद्र यादव नीतू, कारोबारी राहुल भसीन और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं के आवास पर आयकर विभाग ने रेड मारी थी. आयकर विभाग की इस छापेमारी पर सपा नेताओं ने कहा था कि उनके यहां से रेड के दौरान कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि आईटी की रेड में सपा नेताओं के यहां से क्या बरामदगी हुई है.
कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन IT रेड: 25 बक्सों में भरकर ले जाया जाएगा बरामद 150 करोड़ रुपए#kanpur #incometax @Live_Hindustan pic.twitter.com/fzSAXrqgLE
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 24, 2021


अन्य खबरें
कानपुर वीआईपी रोड पर छह मंजिला कलेक्ट्रेट पार्किंग को मंजूरी, 18 महीने में होगा निर्माण
यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड
कानपुर : नकली दवा और च्यवनप्राश बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो महिला गिरफ्तार
कानपुर में वकील की हत्या, घर की घंटी बजा बाहर बुला पैर छुए और फिर मारी दी गोली