कानपुर: लाल इमली मिल को बंद करने की इंटर मिनिस्ट्रियल कमेंट्स की प्रक्रिया पूरी
- 28 वर्ष से लाल इमली मिल चल रही थी घाटे में, लाल इमली मिल के ऊपर कर्मचारियों का 50 करोड़ रुपए बकाया.

लाल इमली मिल को बंद करने की इंटर मिनिस्ट्रियल कमेंट्स की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसे बंद करने की प्रक्रिया पिछले 3 वर्षों से चल रही थी. बुधवार को यह प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई. अब यह मिल एक इतिहास बन कर रह जाएगी. कभी यह मिल हजारों लोगों का पेट भरती थी. आज इसके अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है.
बीमार मिलों को बंद किए जाने की प्रक्रिया तीन वर्षों से चल रही है. इसके तहत ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन (बीआइसी) व हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम्स एक्सपोट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत आने वाले प्रतिष्ठानों को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है.
संस्थान प्रबंधन के अनुसार किसी भी प्रतिष्ठान पर निर्णय लेने से पहले इंटर मिनिस्ट्रियल कमेंट्स की प्रक्रिया होती है जो पूरी करनी पड़ती है. बीआइसी के तहत आने वाली मिलों को बंद करने की प्रक्रिया 2017 से चल रही है.
उपक्रम बंद करने की प्रक्रिया लंबी होती है. जिस स्थान पर उपक्रम स्थापित है वहां की जमीन के प्रयोग किए जाने को लेकर अलग अलग बिंदुओं पर तैयार प्रस्ताव पर कैबिनेट से अलग से मंजूरी लेनी होती है.
बकाया वेतन दिए जाने की मांग
बुधवार को लाल इमली कर्मचारी यूनियन के संयोजक आशीष पांडेय व अध्यक्ष अजय सिंह ने प्रबंधन से कर्मचारियों के बकाया भुगतान की मांग की. उन्होंने कहा कि मजदूरों ने अपना खून पसीना बहा कर इसमें काम किया है. उन्हें मेहनत के बदले उनका वेतन जरूर मिलना चाहिए.
550 कर्मचारियों का 50 करोड़ का बकाया
लाल इमली कर्मचारी यूनियन के संयोजक आशीष पांडेय ने बताया कि बीआइसी चेयरमैन से कर्मचारियों का बकाया भुगतान किए जाने की मांग की गई है.
लाल इमली के 550 कर्मचारियों का प्रबंधन पर 50 करोड़ का भुगतान बकाया है. कर्मचारियों को 24 महीने से वेतन नहीं मिला, जबकि 2006 से एरियर बाकी है. 2012 से लीव इनकैशमेंट दिया जाना है.
28 वर्ष से घाटे में चल रही थी मिल
रुई व गर्म कंबल के लिए कभी दुनिया में प्रसिद्ध रही लाल इमली 1992 से घाटे में चल रही थी. घाटे की भरपाई नहीं होने से बोझ बढ़ता गया. इसी वजह से 2008 में उत्पादन घट गया और 2012 में पूरी तरह बंद हो गया. लगातार उत्पादन घटने से घाटा बढ़ता गया. अंततः इस मिल को बंद करना पड़ा.
अन्य खबरें
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया को दी गई श्रद्धांजलि
कानपुरः लंबी बीमारी से बाद जेके सीमेंट समूह के चेयरमैन यदुपति सिंघानिया का निधन
कानपुर: बच्चे को अश्लील हरकत सिखाने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आईआईटी कानपुर में महिला प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव