कानपुर: लेखपाल को लड़की के साथ डांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल, सस्पेंड
- कानपुर में मछरिया के लेखपाल को लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. एसडीएम सदर ने यह कार्रवाई करके पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है.

कानपुर. कानपुर में मछरिया के लेखपाल को लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाना भारी पड़ गया. इसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. लेखपाल का लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इसकी जानकारी एसडीएम सदर को मिली तो उन्होंने ससपेंड की कार्रवाई करके पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है.
एक साल से लक्ष्मीकांत पांडेय मछरिया में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. उनका एक वीडियो लड़की के साथ डांस करते हुए वायरल हो गया है. गुरुवार की शाम में इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई. इस मामले में तत्काल एसडीएम सदर ने प्राथमिक जांच करा.
भतीजे से TV बंद करने की बहस में रिटायर्ड फौजी ने पिता को मारी गोली, मौत
कानपुर में मछरिया के लेखपाल का एक वीडियो लड़की के साथ डांस करते हुए वायरल हो रहा है. इस मामले में एसडीएम सदर ने तत्काल लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है.#kanpur #lekhpal #suspended #viralvideo pic.twitter.com/ZpMXWLQnnT
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) November 6, 2020
एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने जांच में प्रथम दृष्टया लेखपाल को दोषी पाया और उन्होंने लेखपाल खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ससपेंड कर दिया. एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल का एक वीडियो लगातर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कम उम्र की लड़की के साथ डांस करते हुए उस पर पैसा लुटा रहे हैं. जांच में दोषी पाए जाने के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.
यूपी: अब 108 एम्बुलेंस होगी सामने, फिर भी मरीजों को मदद की उम्मीद नहीं
उन्होंने बताया कि अब इस पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार विराग करवरिया से कराके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
भतीजे से TV बंद करने की बहस में रिटायर्ड फौजी ने पिता को मारी गोली, मौत
IIT कानपुर इंडो-अमेरिका रिसर्च से बनाया एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, बिजली की होगी बचत
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने में उछाल चांदी पड़ी नरम, क्या है आज का मंडी भाव