कानपुर: लेखपाल को लड़की के साथ डांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल, सस्पेंड

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 11:32 AM IST
  • कानपुर में मछरिया के लेखपाल को लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. एसडीएम सदर ने यह कार्रवाई करके पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है.
लेखपाल लड़की के साथ डांस करते हुए.

कानपुर. कानपुर में मछरिया के लेखपाल को लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाना भारी पड़ गया. इसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. लेखपाल का लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इसकी जानकारी एसडीएम सदर को मिली तो उन्होंने ससपेंड की कार्रवाई करके पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है.

एक साल से लक्ष्मीकांत पांडेय मछरिया में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. उनका एक वीडियो लड़की के साथ डांस करते हुए वायरल हो गया है. गुरुवार की शाम में इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई. इस मामले में तत्काल एसडीएम सदर ने प्राथमिक जांच करा.

भतीजे से TV बंद करने की बहस में रिटायर्ड फौजी ने पिता को मारी गोली, मौत

एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने जांच में प्रथम दृष्टया लेखपाल को दोषी पाया और उन्होंने लेखपाल खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ससपेंड कर दिया. एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल का एक वीडियो लगातर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कम उम्र की लड़की के साथ डांस करते हुए उस पर पैसा लुटा रहे हैं. जांच में दोषी पाए जाने के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.

यूपी: अब 108 एम्बुलेंस होगी सामने, फिर भी मरीजों को मदद की उम्मीद नहीं

उन्होंने बताया कि अब इस पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार विराग करवरिया से कराके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें