कानपुर से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर रूट का महंगा होगा सफर, बढ़ा टोल टैक्स

Pratima Singh, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 10:49 PM IST
  •  कानपुर से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर रूट्स के लिए टोल फीस अगले महीने से महंगी होने वाली है. एनएचएआई ने हाईवे पर टोल बढ़ाने का फैसला किया है. बढ़ाई जाने वाली दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी.
इन रूट के लिए महंगा होगा सफर

कानपुर: जिले से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर का सफर तय करने वालों के लिए खास खबर है. जल्द ही उनकी जेब का बोझ और बढ़ने वाला है. दरअसल, इन रूट्स के लिए टोल फीस अगले महीने से महंगी होने वाली है. एनएचएआई ने हाईवे पर टोल बढ़ाने का फैसला किया है. बढ़ाई जाने वाली दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी.

बढ़ी दरों के मुताबिक, कार के लिए 10 से 20 रुपए बढ़ाए गए हैं. वहीं, भारी वाहनों को 120 रुपए अधिक देना होगा. हालांकि भारी वाहनों के लिए वृद्धि का अंतिम फैसला 25 मार्च के बाद लिया जाएगा. राहत की बात है कि प्रयागराज हाईवे पर फिलहाल टोल की दरें नहीं बढ़ेंगी, यहां सिक्सलेन पूरा होने के बाद ही वाहन सवारों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा.

Russia Ukraine war: कानपुर निवेशकों के 8 दिन में डूबे 16 हजार करोड़ रुपये

बता दें कि अब तक कानपुर से लखनऊ आने-जाने के लिए 24 घंटे में कार सवार को 120 रुपए टोल देना पड़ता है. कानपुर रीजन में सबसे महंगा टोल बाराजोड़ पर देना पड़ता है. इसमें कार सवार को अप-डाउन के लिए 225 रुपए टोल देना पड़ता है, जिसमें बढ़ोतरी करने के बाद 240 किया जा सकता है. बताया जा रहा हैकि जब तक सिक्सलेन का निर्माण पूरा नहीं हो जाएगा तब तक तीन साल पहले का टोल लिया जाता रहेगा, लेकिन सिक्सलेन पूरा होने के बाद 40 रुपए तक इजाफा किया जा सकता है.

एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्र का कहना है कि एक अप्रैल से कानपुर से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर रूटों पर टोल की दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है. इसके साथ ही किस रूट पर कितना टोल बढ़ेगा, इसका स्लैब 25 मार्च के बाद आ जाएगा. कार में फिक्स टोल रहेगा और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग टोल तय होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें