कानपुर: मैनावती मार्ग के अवैध कॉलोनियों पर चले बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स ने ढहा दिए कई निर्माण

Somya Sri, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 1:04 PM IST
  • कानपुर के मैनावती मार्ग पर तेजी से विकसित किए जा रहे अवैध कॉलोनियों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रवर्तन की टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ढहा दिया. न्यू कानपुर सिटी आवासीय योजना को लेकर मैनावती मार्ग पर सिंहपुर के पास केडीए द्वारा यह ध्वस्तीकरण शुरू किया गया है. 35 साल पहले इस परियोजना की लॉन्चिंग की तैयारी की गई थी.
कानपुर: मैनावती मार्ग के अवैध कॉलोनियों पर चले बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स ने ढहा दिए कई निर्माण

कानपुर: कानपुर के मैनावती मार्ग पर तेजी से विकसित किए जा रहे अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. आज यानी रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रवर्तन की टीम ने कई अवैध कॉलोनियों के निर्माण को ढहा दिया. न्यू कानपुर सिटी आवासीय योजना को लेकर मैनावती मार्ग पर सिंहपुर के पास केडीए द्वारा यह ध्वस्तीकरण शुरू किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक न्यू कानपुर सिटी आवास योजना विकसित करने के लिए 85 हेक्टेयर जमीन पर केडीए ने पहले से ही अर्जित कर लिया था. लेकिन 35 साल पहले इस परियोजना की लॉन्चिंग की तैयारी की गई थी. काफी समय बीत जाने के बाद इसमें कई अड़चने आई. जिससे योजना अटकी रही. हाल के वर्षों में तैनात रहे अफसरों की ओर से भी भारी लापरवाही की गई. इस वजह से योजना अंधड़ में चली गयी.

मैनावती मार्ग के अवैध कॉलोनियों पर चले बुलडोजर

कोरोना का असर, उत्तर प्रदेश में स्पेशल अप्वाइंटमेंट से अब नहीं बनेंगे पासपोर्ट

बता दें कि इस दौरान कई अवैध निर्माण करा लिए गए. कई मकान तक भी बन गए. अब इस योजना के लिए जो निजी जमीन प्रस्तावित की गई थी वहां किसी भी तरह के निर्माण के लिए नक्शे की स्वीकृति पर रोक थी. मगर इसके बाद भी बिल्डरों ने काश्तकारों से एग्रीमेंट करके अवैध कॉलोनी विकसित शुरू कर दिए थे. बताया जा रहा है कि अवैध कॉलोनियों की संख्या करीब डेढ़ सौ से ज्यादा है. हाल ही में केडीए ने डेढ़ सौ से ज्यादा घरों को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था. वहीं रविवार को केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में भारी टीम फोर्स मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण गिराना शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अभी ये अभियान कुछ दिनों तक चलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें