कानपुर: क्राइम कंट्रोल में नाकाम पुलिस, एक बार फिर अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Sep 2020, 11:02 PM IST
  • उत्तर प्रदेश का कानपुर एक बार फिर अपराध से दहल गया है. संजीत हत्याकांड के बाद अब शहर के एक ठेकेदार की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कानपुर: क्राइम कंट्रोल में नाकाम पुलिस, एक बार फिर अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या

कानपुर. अपराध को रोकने में कानपुर पुलिस पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है. अभी पत्रकार संजीत हत्याकांड को कितने ही दिन बीते थे कि जिले में एक ठेकेदार सुनील सिंह यादव को किडनैप कर मौत के घाट उतार दिया गया है. मृतक ठेकेदार का चार सितंबर को अपहरण किया गया था. तीन दिन पहले उसकी लाश एक इलाके में पड़ी मिली. परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के बर्रा में पिछले 4 सितंबर को ठेकेदार सुनील का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. हालांकि, पुलिस की खोजबीन से पहले ही तीन दिन पूर्व ठेकेदार सुनील का शव बिधून इलाके में पड़ा मिला.

भांजे ने किया रिश्तों को शर्मसार! मामी से संबंध बना वीडियो वायरल करने की दी धमकी

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पहचान करने के लिए जब सुनील के परिवार को बुलाया गया तो उन्होंने शिनाख्त कर ली. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें